गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल सयुंक्त तत्वावधान में उदयपुर में नर्सिंग द्वारा आपातकालीन सेवा शिविर आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Nursing-emergency-service-camp-organized-by |
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल सयुंक्त तत्वावधान में उदयपुर में नर्सिंग द्वारा आपातकालीन सेवा शिविर आयोजित - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जुन 2024 ) जालोर शहर विजय पैराडाइस होटल में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल उदयपुर (राज.) एवं नर्सिंग छात्र संगठन जालोर (राज.) , के सयुंक्त तत्वावधान में मेडिकल आपातकालीन सेवा शिविर आयोजित ,
जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि विजय पैराडाइस होटल में बेसिक लाइफ सपोर्ट , आपातकालीन नर्सिंग केअर , कार्डिएक अरेस्ट , हार्ट फैल की स्थिति के सीपीआर कैसे देने के बारे में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चीफ नर्सिंग ऑफिसर श्री विजेंद्र सिंह राठौड़ ने नर्सिंग स्टाफ को संबोधित किया| , कार्यक्रम में जालोर, बागोड़ा तखतगड , अहोर , सायला , बिशनगढ़ समेत पूरे जिले से 150+ नर्सेज ने भाग लिया|
कार्यक्रम की शुरुआत सेल्स एंड मार्केटिंग डीजीएम कल्पेश चंद रजबार ने गीतांजली हॉस्पिटल के परिचय के साथ की|
श्री राठौड़ ने नर्सिंग पेशे में आने वाली नवीनतम जानकारी, उपकरणों व एक्मो मशीन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की| साथ ही उनकी टीम के एक्सपर्ट्स द्वारा प्रस्तुत स्टाफ को बी.एल.एस ट्रेनिंग दी गयी व सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल , प्रदेश सदस्य मुकेश दहिया , महासचिव सतीश मालवीय , आहोर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंघल , ब्लॉक सचिव महावीर , वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी गोविंद कुमार , विनायक दवे , शहजाद खान , रमजान , पुरुषोत्तम गर्ग , रमेश समेत नर्सेज मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें