जालौर प्रजापत समाज द्वारा ठाकुर जी मंदिर की 15वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी - JALORE NEWS
The-15th-anniversary-of-Thakurji-Temple-will-be-celebrated-by-Jalore-Prajapati-Samaj |
जालौर प्रजापत समाज द्वारा ठाकुर जी मंदिर की 15वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी - JALORE NEWS
जालौर ( 10 जुन 2024 ) JALORE NEWS जालौर प्रजापत समाज द्वारा ठाकुर जी मंदिर की 15वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी
मारू कुम्हार समाज जालौर की बैठक का आयोजन कुम्हारों की फलानी पर किया गया । समाज के महेन्द्र राठौड़ ने बताया की शहर में स्थित कुम्हार की फलानी पर श्री राधा कृष्ण मंदिर का 15वा वार्षिकोत्सव मारू कुम्हार समाज द्वारा मनाया जाएगा समारोह में ध्वजा के लाभार्थी परिवार की तरफ से सुबह मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी
इसके साथ ही वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की जाएगी समारोह में साधु संतों का आशीर्वाद रहेगा जिसमे श्री गंगा नाथ जी महाराज, रणछोड़ भारती जी महाराज, लाल भारती जी महाराज, सेवा भारती जी महाराज, हरि नाथ जी महाराज, सोमपुरी जी महाराज, रतन भारती जी महाराज की उपस्थिति रहेगी ।
जिन भामाशाहों ने वार्षिकोत्सव के तहत चढ़ावे लिए है उन सभी भामाशाहों का बहुमान किया जाएगा इस दौरान महा आरती का भी आयोजन किया जाएगा । इसके पश्चात् महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा । आगामी आयोजित होने वाली वर्षगांठ के चढ़ावों की बोलियां बोली जाएगी ।
इन भामाशाहों के परिवार का होगा बहुमान शिवलाल देवड़ा, जवानराम बागरेचा, उत्तम चंद देवड़ा, पोसाराम पोनेचा, भोमाराम टांक, भीकाराम चांदोरा, मदनलाल देवड़ा, पूराराम देवड़ा, नाथूराम देवड़ा, सकाराम पोनेचा, भोमाराम देवड़ा, फुलाराम परमार, लुंबाराम देवड़ा, कांतिलाल टांक, प्रतापराम बड़वाल । बैठक में चंपालाल देवड़ा, शिवलाल देवड़ा ,मंगलाराम सियोटा ,जीवाराम पोणेचा , सूजाराम टांक, बगाराम देवड़ा , वीरमाराम पोनेचा , मोहनलाल देवड़ा, अचलाराम देवड़ा, दिनेश ओसवाल, महेन्द्र राठौड़,पुखराज देवड़ा, फुलाराम, विपुल,पुखराज टांक,लक्ष्मण, यशवंत, गोपाराम,मुकेश, सहित कई जने उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें