पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन , 23 से 25 जून तक चलेगा अभियान - JALORE NEWS
Training-organized-for-Pulse-Polio-campaign |
पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन , 23 से 25 जून तक चलेगा अभियान - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जून 2024 ) JALORE NEWS स्वास्थ्य भवन जालोर में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर ब्लॉक जालोर के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती की अध्यक्षता में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद डब्ल्यूएचओ डॉ पंकज सुथार एवं डॉ अनिता ने सुपरवाइजर को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षकों ने बताया कि पहला दिन 23 जून को पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। दूसरे दिन एवं तीसरे दिन 24 तथा 25 जून को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलानी है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भजनराम विश्नोई ने प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 0 से 5 साल तक के लक्षित बच्चों को अभियान के दौरान शत प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलानी है। इस संदर्भ में आपके क्षेत्र के आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकता वॉलिंटियर के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारी पूर्ण कर ले, अभियान के दौरान कोई बच्चा पल्स पोलियो की खुराक लेने से ना छूटें यदि किसी कारणवश कोई बच्चा छूट जाए तो आगामी दिनों में दोबारा उन बच्चों को चिह्नित कर घर पर जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी है।
इस दौरान विजेंद्र परमार, रमेश पन्नू सहित ब्लॉक जालोर के चिकित्साकर्मी उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें