युवाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:युवा मित्रों को वापस काम पर लगाने की मांग - SIROHI NEWS
![]() |
Youth-submitted-memorandum-to-District-Collector-Demand-to-reinstate-youth-friends |
युवाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:युवा मित्रों को वापस काम पर लगाने की मांग - SIROHI NEWS
गोयली ( 14 जून 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही सहित आसपास के क्षेत्र पिण्डवाड़ा, आबुरोड़, रेवदर व शिवगंज ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के बैनर तले युवा मित्रों ने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को हस्ताक्षर युक्त एक लिखित ज्ञापन सौंपकर मौजूदा राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें कार्य से हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें पुनः कार्य करने के लिए बहाल करने की मांग की है। इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने युवा मित्रों की मांग को सरकार तक जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया।
राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष नवीन पूनियां ने बताया कि हमारे घर की आजीविका युवा मित्र के तहत सरकार के कार्य करने एवं उसके द्वारा मिलने वाले मानदेय से चलती थी मगर वर्तमान राजस्थान सरकार ने युवा मित्रों को 31 दिसम्बर 2023 को कार्य करने पर रोक लगाने व हटा देने से हमारी आजीविका पर भारी असर पड़ा है। हमने राजस्थान सरकार से जिला कलेक्टर के माध्यम से लिखित ज्ञापन सौंप कर मांग की है।
जिसमें हमें जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि हमारी आजीविका चल सके एवं हम भी सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर उससे मिलने वाले फायदे व लाभ को दिला सकते है। इस मौके पर रितिक मेघवाल, मुकेश राणा, नारायणलाल मीणा गणेश परमार, माणकलाल सहित अन्य कई युवा मित्र मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें