जिले में अब भी तीन लाख बाइस हजार उपभोक्ता है केवाईसी से वंचित अब अंतिम तारीख सरकार ने 30 सितम्बर तक बढ़ाई
Now-consumers-can-get-KYC-done-for-ration-wheat-till-30-September |
राशन के गेहू के लिए अब 30 सितम्बर तक उपभोक्ता करा सकते है केवाईसी - Now consumers can get KYC done for ration wheat till 30 September
भीनमाल ( 13 जून 2024 ) राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े हुए लाभार्थियों को पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों पर केवाईसी उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से करने हेतु 25 मई से शुरू हुई केवाईसी अभियान के तहत जालोर जिले में अब तक लगभग 48.45% प्रतिशत केवाईसी हो चुकी है जिसमे आहोर 54.66 % भीनमाल ग्रामीण 46.47 % जालोर ग्रामीण 48.51 % जसवंतपुरा 42.53 % सायला 43.05 % भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र में 59.72 % जालोर नगर पालिका क्षेत्र 64.43 % उपभोक्ताओं की केवाईसी हुई है जालोर जिले में कुल 48.45 प्रतिशत केवाईसी कम्प्लीट हो चुकी है जिले में कुल 6 लाख 64 हजार 567 उपभोक्ता है जिसमे करीब 3 लाख 22 हजार 32 उपभोक्ताओं की केवाईसी पूर्ण रूप से हो गई है अब भी जिले में 3 लाख 22 हजार 537 उपभोक्ताओं को केवाईसी करवानी होगी केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर अब उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ा सरकार ने बढ़ा ली है केवाईसी का कार्य राशन डीलर को सौपा गया था राशन की दुकान पर गेहू लेने जा रहे लोगो का पॉश मशीन पर अनूठा लगाकर केवाईसी करवा रहे है
फर्जी नाम हटेंगे नए नाम जुड़ेंगे
राशन की दुकानों पर वर्तमान में केवल गेहू मिलता है गेहू भी केवल राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े हुए एन एफ एस ए में चयनित लाभार्थियों को दिया जाता है जिसमे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश मे गरीबो को प्रति व्यक्ति प्रति महीना 5 किलो ग्राम गेहू फ्री दिया जा रहा है एन एफ एस ए के तहत 70 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र और 30 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों का चयन किया गया था इसकी एक सीमा है अब केवाईसी करवाने से फर्जी जुड़े हुए अथवा जिनकी म्रत्यु शादी हो चुकी है उनके नाम लाभार्थियों की सूची से हटाए जाएंगे जिसके बाद एन एफ एस ए में नए नाम जुड़ सकेंगे इसमें गेहू में भस्टाचार रोकने में भी मदद मिलेगी
जालोर जिले में राशन की दुकानों की व्यवस्था
- जिले में इस योजना से जुड़े हुए 1 लाख 40 हजार 755 राशन कार्ड है
- जिले में कुल 6 लाख 64 हजार 567 उपभोक्ताओ को मिलता है फ्री गेहू
- जिले में 385 राशन की दुकानें है
- जिसमे अब तक 3 लाख 22 हजार 32 लोगों की हो चुकी है केवाईसी
राशन डीलर को आ रही समस्या
केवाईसी के लिए बहुत कम समय दिए जाने से राशन डीलर को समस्या आ रही है ऐसे में कई बुर्जुग लोग वह बच्चों के बायोमेट्रिक सत्यापन अनूठे की छाप नही आ रही है उनके लिए पहले उनके आधार कार्ड को आधार सेंटर पर आधार कार्ड को अपडेट करना पड़ता है उसके बाद उन उपभोक्ताओं की केवाईसी पड़ रही है जिले में आधार सेंटर भी बहुत कम है एव कई उपभोक्ता अपने मजदूरी के लिए अन्य राज्यो में कार्य कर रहे है जिसको लेकर केवाईसी में समस्या रहती है
वरदाराम देवासी प्रदेश प्रवक्ता
राशन डीलर संघ जिला जालोर
30 सितम्बर तक करा सकते है केवाईसी
अब तक जिले में 48.45 प्रतिशत केवाईसी हो चुकी है उपभोक्ताओं के बाहर मजदूरी व बच्चों के बुर्जगों के बायोमेट्रिक सत्यापन मैच नही होने पर अब उपभोक्ता अपने राशन कार्ड की केवाईसी 30 सितम्बर तक करा सकते है
प्रदीप परिहार
पर्वतन निरीक्षक भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें