संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला यथावत रखने हेतु दिया ज्ञापन - SANCHORE NEWS
![]() |
Joint-Kisan-Morcha-submitted-a-memorandum-to-keep-the-district-as-it-is |
संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला यथावत रखने हेतु दिया ज्ञापन - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 24 जून 2024 ) - SANCHORE NEWS नवगठित सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर सांचौर शक्ति सिंह राठौड़ के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित जिलों की समीक्षा हेतु कमेटी द्वारा जांच करवाई जा रही है। सांचौर जिले को निरस्त करने की आशंका जताई जा रही है। सांचौर और चितलवाना तहसील के सैकड़ो गांवों की दूरी जालौर मुख्यालय से 200 किलोमीटर से भी अधिक है और आवागमन में भी बहुत परेशानी रहती है।
जिला मंत्री मका राम चौधरी ने बताया कि यदि जिला निरस्त होता है तो सांचौर जिले के साथ घोर अन्याय होगा।
ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई, जिला मंत्री मकारम चौधरी, कोषाध्यक्ष धीमाराम खिलेरी उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान केसर सिंह सरवाना, रिड़मलसिंह गुंदाऊ, शंकराराम नैण, भींया राम डूंगरी, हरिराम जानी, रिड़मलसिंह राठौड़, अखेराजसिंह सरवाना किसनाराम कालूराम, जय किशन बाबूलाल परावा, कालूराम चौरा, दीपाराम जाखल, जगदीश पूनिया, कन्हैया लाल आकोली सहित कई किसान उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें