04 स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार -JALORE NEWS
![]() |
04-permanent-warrants-and-arrest-warrants-were-arrested |
04 स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार -JALORE NEWS
जालौर ( 21 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में वांछित अपराधियों के धरपक्कड अभियान के तहत स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
जालौर पुलिस थानाधिकारी जसवन्तसिह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के धरपक्कड अभियान के तहत स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत, जालोर के सुपरविजन में श्री जसवन्तसिह निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा जालोर में 3 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर एक साथ अल सुबह दबिश दी गई,
तलाश के दौरान स्थाई वारंटी कैलाश कुमार पुत्र चुन्नीलाल जाति गर्ग निवासी रेवत पुलिस थाना कोतवाली जालोर को विशिष्ठ महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट प्रकरण जोधपुर महानगर के द्वारा जारी दो स्थाई वारंटों में गिरफ्तार किया जाकर दो स्थाई वारंटों का निस्तारण किया गया,
गिरफ्तारी वारंटी जितेन्द्र कुमार उर्फ जितु पुत्र सांवलाराम जाति मेघवाल निवासी भागली सिंधलान को प्रकरण संख्या 1394/2022 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर द्वारा जारी गिरफतारी वारंट में गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी वारंटी छगनलाल पुत्र प्रतापराम जाति घांची निवासी हनुमान शाला स्कुल के पास इंद्रापुरी कॉलोनी जालोर को प्रकरण संख्या 66/2024 में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 जालोर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया गया,
गिरफ्तारी वारंटी जोगाराम पुत्र उदाराम जाति मेघवाल निवासी भागली सिंधलान को प्रकरण संख्या 450/2022 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया जाकर वारंट का निस्तारण किया गया। गिरफ्तार शुदा वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
गिरफ्तार वारंटियों के नाम पतेः-
- 1. कैलाश कुमार पुत्र चुन्नीलाल जाति गर्ग निवासी रेवत पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
- 2. जितेन्द्र कुमार उर्फ जितु पुत्र सांवलाराम जाति मेघवाल निवासी भागली सिंधलान।
- 3. छगनलाल पुत्र प्रतापराम जाति घांची निवासी इंद्रापुरी कॉलोनी जालोर।
- 4. जोगाराम पुत्र उदाराम जाति मेघवाल निवासी भागली सिंधलान।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें