फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन दूसरे को बेचने वाले एक भू-माफिया को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
A-land-mafia-who-sold-land-to-others-by-making-fake-signatures-was-arrested |
फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन दूसरे को बेचने वाले एक भू-माफिया को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड जालोर
जालौर ( 21 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में सम्पति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन दूसरे को बेचने वाले एक भू-माफिया को किया गिरफ्तार गया है।
भाद्राजुन पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी भाद्राजुन मय पुलिस जाब्ता द्वारा परिवादी श्री भगाराम पुत्र श्री ऑम्बारामजी जाति चौघरी निवासी किशनगढ की रिपोर्ट पर उसकी खातेदारी जमीन को आरोपी ओमप्रकाश पुत्र श्री मगाराम जाति चौधरी निवासी किशनगढ हाल सरस्वती नगर जोधपुर ने फर्जी आम मुख्तियारनामा बनाकर आगे बेचान कर दी
वगैरा पर प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान करते हुए विवादित आम मुख्तियारनामा का एफएसएल परीक्षण करवाया गया तो उक्त दस्तावेज पर आरोपी ओमप्रकाश ने परिवादी भगाराम के फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 06 बिघा जमीन को आगे बेचान कर दी।
जिस पर आरोपी ओमप्रकाश को जोधपुर से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। आम मुख्तियारनामा के स्टाम्प विक्रेता, नोटेरी व साक्षीयो की भुमिका बाबत अग्रीम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमान-
1. ओमप्रकाश पुत्र श्री मगाराम जाति चौधरी उम्र 36 साल निवासी किशनगढ पुलिस थाना भाद्राजुन हाल सरस्वती नगर जोधपुर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें