क्षेत्र के लिए सौगात, एक छत के नीचे तमाम स्वास्थ्य सेवाएं, मानव हॉस्पिटल के नवीन भवन का भव्य शुभारंभ - SAYLA NEWS
![]() |
A-gift-for-the-region-all-health-services-under-one-roof-grand-inauguration-of-the-new-building-of-Manav-Hospital |
क्षेत्र के लिए सौगात, एक छत के नीचे तमाम स्वास्थ्य सेवाएं, मानव हॉस्पिटल के नवीन भवन का भव्य शुभारंभ - SAYLA NEWS
सायला ( 21 जुलाई 2024 ) उपखंड क्षेत्र के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। सायला ब्लॉक के केन्द्र बिंदु पोषाणा सियावट में अति आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित व एक छत के नीचे तमाम बीमारियों के इलाज को लेकर परिपूर्ण नवीन अस्पताल मानव हॉस्पिटल का शुभारंभ संत गुलाबराम महाराज लुंबा की ढाणी,महंत उम्मेदगिरी महाराज मीठा मठ,महंत मंगलाईंनाथ महाराज सुराणा मठ,महंत विजयानंद महाराज शिवानंद मठ दादाल,संत रामदास महाराज श्रीराम आश्रम जीवाणा,संत दरगाराम महाराज राजाराम मंदिर केशवना ओर प्रवीण गिरी महाराज देता की सानिध्य में हुआ। इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद पोषाणा सियावट के आस पास गांवों सहित क्षेत्र के मरीजों को भीनमाल या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा।
इस अस्पताल में तमाम सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।मानव हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजयपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल में हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर माली, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पटेल, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ भार्गव पटेल ,मानसिक,मनोरोग व नशामुक्ति रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र आचार्य सहित ऑर्थाेपेडिक सर्जन की सुविधा भी 24 घंटा उपलब्ध रहेगी।
इस अस्पताल की खासियत यह है कि तमाम विशेषज्ञ डॉक्टरों का निवास अस्पताल के ऊपर बने हुए क्वार्टर में ही है।
ताकि राउंड द क्लॉक सर्विस उपलब्ध करवाई जा सके। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि अब ईलाज के लिए गुजरात से बेहतर सुविधाए यहा मिल सकेगी। हकमाराम चौधरी,उम्मेदसिंह चंपावत,अजयपाल सिंह,मोटाराम चौधरी, सुजान चौधरी ने सभी मेहमानों का आभार जताया ।
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह पोषाणा, सीएचएमओ रमाशंकर भारती, सूरजपाल सिंह सुराणा,नाथूसिंह देता,परबत सिंह बालावत,तखतसिंह तालियाणा, दाड़म चंद जैन,डॉक्टर भुपेंद्र चौधरी,हड़मत सिंह उनडी,पन्नेसिंह पोषाणा,डीटीओ सुजानाराम चौधरी,डॉक्टर अंकेश चौधरी, डॉ जुगमल चौधरी,डॉ रामसिंह राजपुरोहित,डॉ जितेंद्र सोलंकी,डॉ बाबूलाल चौधरी,डॉ दरगाराम चौधरी,वरदाराम देवासी,विजय चौधरी,रमेश देवासी,शंकर सुथार मिठड़ी,राधिका पटेल,दीपसिंह दुदवा, जीतू सोनी,ख्याति राठौड़, करन चौधरी,रामसिंह जीवाणा,आईआईटी टॉपर डूंगराराम चौधरी ,तुलसाराम चौधरी जालमपुरा,छगनलाल सुथार,रेवाराम चौधरी,वेनाराम चौधरी,पीथाराम चौधरी समेत कई जने मोजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें