गोपाल वैष्णव को डॉक्टरेट उपाधि से किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
गोपाल वैष्णव को डॉक्टरेट उपाधि से किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी वैष्णव समाज के युवा वेवसाइट बालाजी कंगन भंडार के मालिक मनिहारी फुटवियर एसोसिएशन के पुराने, कर्मठ एवं युवा सदस्य गोपालदास को सामाजिक क्षेत्र में उनके असाधारण काम के लिए नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
![]() |
Gopal-Vaishnav-was-honored-with-a-doctorate-degree |
गोपालदास एवं उनका परिवार सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए हमेशा तन-मन-धन से तत्पर रहता है। रेलवे स्टेशन पर गर्मियों के दौरान शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने की शुरुआत करने वाले प्रथम व्यक्ति आप ही है। ये कार्य आज भी निर्बाध रूप से चल रहा है। कोरोना के समय भी आपके योगदान के लिए आपको उप खंड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । आपने सामूहिक विवाह समारोह में 21 कन्याओं को एक बार 21 पलंग और दूसरी बार 21 तिजोरिया का योगदान देकर एक अन्य भामाशाहों को प्रेरित करने का काम किया । बालाजी कंगन भंडार 50 वर्षों से मनिहारी के क्षेत्र में व्यवसायरत है ।
गोपालदास वैष्णव मनिहारी एसोसिशन के शुरुआत से एक अभिन्न अंग रहे हैं और लक्ष्यों और मूल्यों में अथक योगदान देते रहे हैं। उनके समर्पण, जुनून और सामाजिक क्षेत्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता में वैष्णव समाज संगठन को समृद्ध किया है । यह डॉक्टरेट उपाधि गोपालदास के अनुकरणीय नेतृत्व और उनके क्षेत्र में गहरे प्रभाव का प्रमाण है। यह समाज में सार्थक बदलाव लाने में सेवा और समर्पण के महत्व की याद दिलाता है। गोपालदास को यह उपलब्धि मिलने पर समाज व व्यापारी संगठन में खुशी की लहर सी है । इस उपलक्ष्य में बधाईयो का तांता लगा हुआ है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें