अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने चार घंटे चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया - BHINMAL NEWS
Farmers-upset-with-unannounced-power-cuts-staged-a-four-hour-road-blockade-protest |
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने चार घंटे चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती पुनासा गांव के 132 केवी जीएसएस के आगे अघोषित बिजली कटौती को लेकर चक्का जाम कर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया ।
युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि पुनासा, वाड़ा भाडवी, फागोतरा, सारीयाणा, जोगाऊ, थोबाऊ, नोहरा, काबा खेड़ा, चारणियो की ढ़ाणी, वियो का गोलिया सहित कई गांवों में अघोषित बिजली अत्यधिक कटौती की जा रही है । रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम कर रास्ता रोककर एवं टायर जलाकर तथा किसान रोड़ पर सो गये एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों के विरोध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया ।
दोपहर 3 बजे तहसीलदार शौतानसिह मौके पर आये और किसानों को समझाने की कोशिश पर किसान नही माने, विरोध प्रदर्शन करते रहे । शाम चार बजे अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा एवं पुलिस अधिकारी बाबुलाल मय जाब्ता मौके पर आये और किसानों को समझाने की कोशिश की । किसान प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम तीन सुत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । अधिशाषी अभियंता भरत देवडा ने मौके पर एसी से बात कर मांगे मान ली ।
अघोषित बिजली कटौती नहीं की जायेगी तथा पुनासा में रिक्त पद को भरा जायेगा । एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि अगर एक सप्ताह में अगर हमारी मांगे में सुधार नहीं हुआ तो उपखंड कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।
इस अवसर पर युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका, किसान नेता हरिराम खिलेरी, जगदीश गोदारा, राजपालसिंह,आसुराम मण्डा, नैनाराम खिलेरी,भागीरथ जाणी, लादुराम सियाग, गणपतसिंह, कांतिलाल दर्जी, मानाराम पालड़िया, रमेश भील, रमेश मण्डा, जगदीश सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें