3.090 किलोग्नम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी गिरफतार तथा मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त - SANCHORE NEWS
![]() |
3.090-kg-poppy-husk-recovered-and-one-accused-arrested |
3.090 किलोग्नम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी गिरफतार तथा मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 29 जुलाई 2024 ) SANCHORE NEWS सांचौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रानीवाड़ा द्वारा 3.090 किलोग्नम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी गिरफतार तथा मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त किया गया है ।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी दीपसिह चौहान ने कहा कि श्री हरीशंकर आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा विशेष अभियान के तहत श्री सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री पदमदान आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत रानीवाडां के निकटतम सुपरविजन में श्री दीपसिह चौहान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा मय पुलिस जाब्ता द्वारा रात्रिकालिन गश्त व नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए सरहद हीरपुरा में एक मोटरसाईकिल को रूकवाकर चैक करने पर मोटरसाईकिल चालक किशनलाल पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा (प्राईवेट स्कूल संचालक) के पास मोटरसाईकिल पर रखे प्लास्टिक के कटटे में 3.090 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद होने पर मुलजिम किशनलाल द्वारा बिना लाईसेंस व परमिट के अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त का परिवहन करने के जुर्म में गिरफतार कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल RJ- 46 SH-2506 को जब्त किया गया तथा आरोपी किशनलाल के विरूद मु. नं. 177 दिनांक 29.07.2024 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट में पंजिबद्ध किया गया। मुलजिम से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की खरीद फरोक्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुलजिम :-
1. किशनलाल पुत्र हनुमानाराम जाति कांवा विश्नोई उम्र 44 साल निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा (प्राईवेट स्कूल संचालक) कार्यवाही में शामिल
पुलिस टीम :-
1. श्री दीपसिंह चौहान नि.पु. थानाधिकारी,
2. श्री पारसाराम हैड कानि 661,
3. श्री मसराराम कानि 912,
4. श्री प्रकाश कुमार कानि 792,
5. श्री सुमेरसिंह हैडकानि.86 (चालक)
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें