ईमित्र प्लस मशीन के संचालन हेतु ग्राम पंचायत स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण - BHINMAL NEWS
![]() |
Training-given-to-Gram-Panchayat-staff-for-operating-e-Mitra-Plus-machine |
ईमित्र प्लस मशीन के संचालन हेतु ग्राम पंचायत स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेशकुमार के निर्देशन में उपनिदेशक सूर्यप्रकाश द्वारा स्थानीय ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों पर उपस्थित ईमित्र प्लस मशीन के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया ।
इस मौके पर विभाग के प्रोग्रामर डी राहुल, जितेशकुमार एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक राजेन्द्रसिंह, नानजीराम, सताराम, घेवरचंद इत्यादि उपस्थित रहे।
इस दौरान उपनिदेशक सूर्यप्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ग्राम पंचायत पर रखी इमित्र प्लस मशीन को प्रतिदिन सुचारू किया जाना आवश्यक हैं । इन्हें प्रतिदिन ट्रांजेक्टिव रखा जाना आवश्यक हैं ताकि वेबकास्टिंग एवं अन्य आमजनों हितार्थ आमजनो द्वारा कार्य किया जा सके। इस संबंध में समस्त सेवाओ की सूची ग्राम पंचायत स्तरीय स्टाफ को उपलब्ध करवा दी गयी हैं । जिसे मशीन पर चस्पा किया जाना हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें