वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा 4th.डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में बनीं न्यायाधीश - JALORE NEWS
![]() |
4th-District-Level-Yogasana-Sports-Championship-was-organized-in-Alipur |
4th डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप का आयोजन अलीपुर मैं आयोजित हुआ - 4th District Level Yogasana Sports Championship was organized in Alipur
दिल्ली ( 15 जुलाई 2024 ) आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को, 4th डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप का सफल समापन समारोह ऋषिकुल विद्यापीठ, अलीपुर में हुआ। इस 2 दिवसीय डिस्ट्रिक लेवल चैंपियनशिप का आयोजन योगासन भारत की जिला स्तरीय इकाई योगासन स्पोर्ट्स यूनियन दक्षिणी दिल्ली ने किया।
कार्यक्रम में न्यायधीश की भूमिका में वांछित फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा,तृप्ति मीनाक्षी,हेमलता, सुभाष यादव,सूरज, प्रमोद, रवि,अंशु,शोभित,विवेक,नीरज,अविनाश आर्य आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में श्री ओमबीर मान जी (भारतीय वॉलीबॉल टीम प्लेयर), श्री कुंज रोहिल्ला जी (Mr. India बॉडी बिल्डिंग), श्री प्रदीप मान जी (फिजिकल एजुकेशन टीचर एवं मुख्य समाज सेवक), सोमबीर मान जी (पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी नेशनल लेवल), श्री अशोक राणा जी (मुख्य समाज सेवक) उपस्थित रहे।
DYSA दक्षिण दिल्ली टीम के संरक्षक नरेश राणा जी एवं अमित कुंडू जी की देखरेख में संपन्न इस समारोह में 108 प्रतिभागियों ने 4 इवेंट्स एवं 6 ऐज कैटिगरी में भाग लिया जिनमे से 60 खिलाड़ियों को विभिन्न कैटिगरीयों में पदक प्राप्त हुए जिसमे 36 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 10 कांस्य पदक हैं।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने डिस्ट्रिक्ट में योग और मुख्यत योगा स्पोर्ट्स के प्रति बच्चों को जागृत करना और ये दर्शाना था की उनके शरीर और मस्तिष्क के साथ साथ उनके कैरियर के लिए योग कितना लाभदायक हो सकता है। वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि खेल भी युवा पीढ़ी के बहुत जरूरी है खेलों में उतिर्ण आने वाले खिलाड़ीयों का बड़ी बड़ी नौकरियों में चयन होता है
सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि ओलम्पिक खेलों के विजेता केन्द्र सरकार में खेल मंत्री भी बने हैं। अंत में उन्होंने श्रीकांत, बलवान,कमल किशोर व डीवाईएसए के अध्यक्ष रचित कौशिक को शुभकामनाएं दी इस सफल आयोजन के लिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें