लम्बें समय से फरार चल रहे 02 गिरफतारी वांरटी गिरफतार - RANIWARA NEWS
![]() |
02-arrest+warrants-who-were-absconding-for-a-long-time-were-arrested |
लम्बें समय से फरार चल रहे 02 गिरफतारी वांरटी गिरफतार - RANIWARA NEWS
पत्रकार टिकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 15 जुलाई 2024 ) सांचौर जिले में गिरफतारी, स्थायी वांरटी व 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधियो की गिरफतारी व धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रानीवाडा द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे 02 गिरफतारी वांरटी गिरफतार किया गया है।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी दीपसिह चौहान ने बताया कि श्री हरीशंकर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला-सांचौर के निर्देशानुसार जिले में गिरफतारी, स्थायी वांरटी व 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधियो की गिरफतारी व धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, श्री पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में श्री दीपसिह चौहान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा के नेतृत्व में थाना हाजा पर टीम गठित की जाकर आज दिनांक 15.07.2024 को माननीय जेएम कोर्ट रानीवाडा के प्रकरण सं. 179/2018 सरकार बनाम रणजीतसिंह वगैरा मे जारी
गिरफतारी वारंटी
1. श्री लक्ष्मणसिंह पुत्र वागुभा उर्फ वागसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी खीमत पुलिस थाना पाथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात, 2. श्री साबसिंह पुत्र तेजुभा उर्फ तेजसिंह जाति राजपूत (सौलकी) उम्र 33 साल निवासी खीमत पुलिस थाना पाथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात को गिरफतार किया गया है। जिनको माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीवाडा के समक्ष आज दिनांक 15.07.2023 को पेश किया गया।
गिरफतार मुलजिमानो का नाम पताः-
1. श्री लक्ष्मणसिंह पुत्र वागुभा उर्फ वागसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी खीमत पुलिस थाना पाथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात।
2. श्री साबसिंह पुत्र तेजुभा उर्फ तेजसिंह जाति राजपूत (सौलकी) उम्र 33 साल निवासी खीमत पुलिस थाना पाथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात ।
कार्यवाही पुलिस टीमः
01. श्री संग्रामाराम हैडकानि 415,
2. श्री प्रवीण कुमार कानि.217,
3. श्री नैनाराम आरटी कानि. 458 पुलिस थाना रानीवाडा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें