ओड समाज अलवर जिला की बैठक हुई आयोजित , समाज सुधार के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-of-Od-Samaj-Alwar-district-was-organized |
ओड समाज अलवर जिला की बैठक हुई आयोजित , समाज सुधार के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - JALORE NEWS
अलवर ( 28 जुलाई 2024 ) आज 28 जुलाई को अलवर ओड समाज द्वारा ओमप्रकाश मांगल की अध्यक्षता में ओड समाज छात्रावास बुद्ध विहार अलवर में मीटिंग का आयोजन किया गया। निर्मल प्रकाश सूरा ओ ड प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओ ड महा सभा राजस्थान,ने अवगत करते हुए बताया की ओड समाज की मीटिंग में अलवर तिजारा किशनगढ़ बास टपूकड़ा गोविंदगढ़ रामगढ़ से ओड समाज के लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने समाज सुधार व आगामी जिला कार्यकारणी बनाने पर अपने-अपने विचार रखें।
समाज सुधार के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज सुधार में टूट रहे रिश्ते, नशेबाजी आदि पर चिंता की गई व समाज को मिलकर इस संबंध में समझाइश कर समाज सुधार के प्रयास किए जाएंगे व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रावास के निर्माण को आगे बढ़ने पर चर्चा हुई व ओड समाज अलवर जिला कार्यकारिणी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद नई ओड जिला कार्यकारिणी के निर्माण के लिए किशनगढ़ तिजारा गोविंदगढ़ रामगढ़ ओड समाज के प्रत्येक गांव मे प्रचार प्रसार कर पूरे ओड राजपूत समाज का सहयोग नई ओड समाज अलवर जिला कार्यकारिणी बनाने में लिया जाएगा ।
ओड समाज के अलवर जिले के सभी गांवों में आगामी मीटिंग की सूचना पहुंचने के बाद आगामी मीटिंग आयोजित कर नई ओड जिला अलवर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा व ओड समाज जिला अलवर की आगामी मीटिंग 25 अगस्त 2024को ओड छात्रावास अलवर में आयोजित की जाएगी।
ओड समाज की इस मीटिंग में ओड समाज संरक्षक हुकुमचंद जी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश मांगल दिनेश खाम्बरा सरपंच भिन्डूसी रामस्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष ओड समाज अलवर सुदेश खाम्बरा कामरेड पालीराम निर्मल सूरा पुष्पेंद्र मुढाई अध्यापक शंकर मांगल जगदीश मजोका शिवलाल मजोका दीवान प्रिंसिपल मिल्कराज बीका इंद्रजीत मांगल देशराज अध्यापक फूल सिंह रामकुमार अशोक कुमार नापा विनोद नापा उदय कुमार ओड समाज ब्लॉक अध्यक्ष तिजारा गोपी राम गूदली हंसराज मजोका नकुल मुढाई फूल सिंह संदीप नरेशकुमार रवि संजय विक्रम बबलू सूर्या भीम सचिन अंग्रेज मोजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें