जनसुनवाई में बैठक का आयोजन किया गया और उद्यान संस्था में पौधारोपण किया गया - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-was-organisedin-the-public-hearing-and-tree-plantation-was-done-in-the-garden-institution |
जनसुनवाई में बैठक का आयोजन किया गया और उद्यान संस्था में पौधारोपण किया गया - JALORE NEWS
भीनमाल ( 4 जुलाई 2024 ) आज दिनांक 4. 07.2024 को ग्राम पंचायत दांतीवास में जनसुनवाई अधिकारी तहसीलदार साहब नायब तहसीलदार वीडियो सरपंच पटवारी पिओ साहब तथा अन्य कर्मचारी तथा ग्रामीण लोगों के द्वारा जनसुनवाई में बैठक का आयोजन किया गया
इसके इसमें ग्रामीण लोगों के द्वारा अपनी कई समस्या का समाधान के लिए प्रस्ताव दिए गए जिन-जिन विभागों में समस्या को दर्ज करवाई गई उसके तुरंत रूप से निराकरण करवाने का आसान दिया गया भरत गुलशन पत्रकार ने बताया कि बैठक समाप्त होने के बाद तहसीलदार साहब वह पूरी टीम ग्रामीण लोगों के द्वारा राणा पूजा उद्यान संस्था में पौधारोपण किया गया तहसीलदार साहब द्वारा उद्यान का जायजा लिया गया
इस मौके पर शैतान सिंह तहसीलदार भीखाराम एसबीओ पीर सिंह जी चंपावत नायब तहसीलदार जालाराम बिश्नोई पीओ साहब विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि अशोक जी बिश्नोई ग्राम विकास अधिकारी ललित बिश्नोई पटवारी विकासजी चिकित्सा दलाराम पशु कंपाउंडर बबली देवी इंदिरा देवी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण लोग कृष्ण कुमार सी फोजाराम भरत कुमार गुलशन युवा मीडिया प्रचारक जालौर आसुराम पुरोहित वसनाराम प्रवीण कुमार मेघवाल जोराराम बगदाराम मेघवाल पेलाराम भील मोहनजी लाईन मैन मांगीलाल जी जलदाय विभाग जल जीवन मिशन के कर्मचारी गण एवं सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें