कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चे को वैक्सिन पिला कर किया अभियान का शुभांरभ - JALORE NEWS
![]() |
Innovation-of-District-Collector-Pooja-Parth-Mission-Healthy-Childhood-Campaign |
जिले में टिकाकारण से वंचित बच्चों तक पंहुच बनाकर किया जाएगा टिकाकृत - Children deprived of vaccination in the district will be vaccinated by reaching out to them
जालोर ( 4 जुलाई 2024 ) जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित रहे बच्चो के टीकाकरण के लिए मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान का शुभारंभ गुरूवार 4 जुलाई को किया गया। अभियान के तहत जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चे को वैक्सिन पिला कर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चो को पूर्णतया टीकाकृत करने के लिए जिले में गुरूवार को मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक चलाया जाएगा । जिसमे जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चो की गांव अनुसार ड्यू लिस्ट बनाकर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टिकाकरण से वंचित बच्चो तक पंहुच बनाकर उन बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा एवम् अभियान का मुख्य उद्देश्य मिजल्स 1 तथा मिजल्स 2 से वंचित रहे बच्चो का टीकाकरण 95 प्रतिशत से अधिक कर जिले को मिजल्स रुबेला से उन्मूलन किया जाना है।
इस अवसर पर डबल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ अनिता चौहान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला, जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग, नारायण प्रजापत, एएनएम अरुणा कुमारी, एएनएम शीला प्रजापत, आशा सहयोगिनी सुशीला गहलोत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोरम परिहार , आशा सहयोगिनी सुशीला टॉक, समेत कई जन उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें