अज्ञात नवजात बालिका के लिए जीवन रक्षक साबित हुए एसएनसीयु - JALORE NEWS
![]() |
SNCU-proved-to-be-a-lifesaver-for-an-unknown-newborn-girl |
अज्ञात नवजात बालिका के लिए जीवन रक्षक साबित हुए एसएनसीयु - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जून 2024 ) JALORE NEWS जिले में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर के आश्रय पालना में दिनांक 18.06.2024 को दोपहर 1 बजे अज्ञात नवजात बालिका मिली जिसका तुरन्त एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया गया।
एसएनसीयु प्रभारी डा. मुकेश चौधरी ने बताया कि आश्रय पालना स्थल में मिली बालिका प्रिमेच्युर थी, बालिका का वजन सामान्य से कम था, शरीर का तामपान सामान्य से कम एवं उसे सांस लेने में भी समस्या आ रही थी। बच्ची को वार्ड में भर्ती कर तुरन्त उपचार शुरू किया गया। एसएनसीयु युनिट के स्टाफ द्वारा गहन देख रेख में बच्ची की नियमित मोनिटरिंग एवं उपचार किया गया। साथ ही बच्ची को आंचल मदर मिल्क बैंक से धात्री माताओं का दुध पिलाया गया। एसएनसीयु स्टाफ की निष्टापूर्वक नियमित देखरेख के कारण बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। तत्पश्चात गुरूवार दिनांक 04.07.2024 को बालिका को स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति जालोर के सुपुर्द किया गया ।
इस दौरान एमसीएच प्रभारी अधिकारी डा. नेनमल परमार, डा. बाबुलाल चौधरी, डा. कालुराम मीणा, एसएनसीयु युनिट प्रभारी मनोहरलाल, नितीन सोलंकी, महेन्द्र कुमार, प्रवीण दवे, हितेश कुमार, रेखा, ममता, बाल कल्याण समिति से देवेन्द्र व्यास समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें