आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिक के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित - BHINMAL NEWS
![]() |
Applications-invited-for-the-vacant-posts-of-Anganwadi-worker-and-assistant-at-Anganwadi-centers |
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिक के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों, पर स्वीकृति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के मानदेय आधारित रिक्त पदों पर इच्छुक महिलाओं से निधारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं।महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जालोर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी आहोर के अधीन 9 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 37 सहायिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी भीनमाल के अधीन 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 22 सहायिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी जालोर के अधीन 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 40 सहायिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी जसवंतपुरा के अधीन 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 41 सहायिका तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सायला के अधीन 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 82 सहायिका के स्वीकृत रिक्त पदों पर आगामी 30 दिवस के भीतर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्यक्तिशः, रजिस्टर्ड डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन करने वाली महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है, उस राजस्व ग्राम का निवासी होना आवश्यक है तथा शहरी क्षेत्र में आवेदन करने वाली महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए चयन किया जा रहा है, उस वार्ड का निवासी होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता महिला के घर पर शौचालय होने व उसके नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन के लिए महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता तथा विशेष योग्यजन महिलाओं के मामलों में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होगी।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए शैक्षणिक यूग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। आवेदनकर्ता महिला को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी मूल दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता व विशेष योग्यजन संबंधी दस्तावेज, आर.एस.सी.आई.टी. कार्यानुभव प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पहचान पत्र/आधार कार्ड एवं अन्य वांछित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न कर दो सेट में आवेदन पत्र संबंधित परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा। चयन संबंधी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय व परियोजना कार्यालयों तथा विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें