पार्टी आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर है : प्रमोद सामर - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-grand-district-working-committee-meeting-concluded |
भाजपा वृहद् जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न - BJP grand district working committee meeting concluded
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 जुलाई 2024 ) भारतीय जनता पार्टी जालोर-सांचोर की जिला स्तरीय वृहद जिला कार्यसमिति बैठक शनिवार को अणदेश्वर वाटिका, सोनी समाज भवन मोदरान में संपन्न हुई । जिसमें जोधपुर संभाग प्रभारी प्रमोद सामर सहित स्थानीय नेताओं का जमावड़ा रहा।
कार्यसमिति बैठक का आगाज दीप प्रवज्जलन कर मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी प्रमोद सामर, जालोर-सिरोही-सांचोर सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरळी, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूराराम चौधरी की उपस्थिति में हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी प्रमोद सामर ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा हुए भ्रष्टाचार की जांच एवं पेपर लीक करके करोड़ों युवाओं के भविष्य को उजाड़ने वाले दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही शुरू की है । आगे भी इस पेपर लीक माफियो को पकड़ कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है । इसमें धरातल पर कार्य करने वाले आम कार्यकता को भी सम्मान दिया जाता है। जालोर-सिरोही-सांचोर में किसानों के सिंचाई हेतु जल की व्यवस्था हेतु जवाई बांध पुनर्भरण माही बांध जैसी योजना को धरातल पर क्रियान्वित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का आम कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की जनता के हितों के कार्य को प्राथमिकता से करवाए, जिसके लिए हम हर समय तैयार है। जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान और देश में भाजपा के डबल इंजन की सरकार है । इसलिए राजस्थान विकास के ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे। राजस्थान सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहर, स्मारक का सौंदर्यकरण, सड़को का निर्माण, बिजली की समुचित व्यवस्था हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि राजस्थान की सरकार आम किसान, मजदूर, गरीब लोगो की सरकार है। इस सरकार में सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में स्वर्णिम इतिहास लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में आयुष्मान जैसी महत्वपूर्ण योजना से करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे है। किसानों की सम्मान निधि में बढ़ोतरी करके आम किसान को फायदा पहुंचाया है।राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बहुत से विकास के कार्य शुरू है। पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई जन हित के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है ।
इस दौरान संभाग प्रभारी प्रमोद सामर, सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, जिला प्रमुख राजेश राणा, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूराराम चौधरी, अमृता मेघवाल, रामलाल मेघवाल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई, मंगलसिंह सिराणा, रामसिंह चारणीम, दीपसिंह धनानी, शेखर व्यास, हीरालाल परिहार, डॉ शीला विश्नोई, शशिकँवर भैसवाड़ा, सरोज बाफना, पुखराज राजपुरोहित विराणा, भेरूदान चारण, रमेश सोनी पुनासा, पांचाराम प्रजापत,
उकसिह परमार, ठाकराराम मेघवाल, मंजीराम चौधरी, भूरसिंह देवकी, इन्द्रसिंह राणावत, जोगाराम पुरोहित, सुशीला सैन, जितेंद्र सरगरा, डिंपलसिंह चौहान, भावेश सोनी, मुकेश राजपुरोहित, छगनलाल राजपुरोहित, रमेश रावल, गंगाराम माली, पूराराम गोरसिया, महेंद्र सोलंकी, टीकमसिंह राणावत, सुरेश सोलंकी, गणपतसिंह बागेडिया, नेनमल लखारा, उदयसिंह दादाल, तुलसाराम चौधरी, महेंद्रसिंह भगली, हुकमाराम प्रजापत, मांगीलाल राव, शैतानसिंह राजपुरोहित, जवानमल सुथार, दौलतसिंह कलापुरा, रिडमलसिंह डाबी,
तुलसराम मांजु, अमृतलाल चौधरी, बाबूलाल पुरोहित, शंभुसिंह राव, अर्जुनसिंह सरवाना, रामगोपाल बुढ़िया, सांवलराम माली, जितेंद्रसिंह मरठवा, नाथूसिंह तीखी, प्रकाश जांगू, महोब्बतसिंह गुदाऊ, नरींगाराम चौधरी, मुकेश खेंडेलावल, पेपसिंह बोरटा, मंगलाराम पुरोहित दांसपा, सरजू बाला, गोमती सांखला, अंजु भट्ट, ममता माली, भोमाराम पुरोहित, रमेश मेघवाल, अदाराम मेघवाल सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला, मण्डल और शक्ति केंद्र पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें