Jalore News
सघन पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Intensive-tree-planting-program-launched |
सघन पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS राज्य सरकार के सघन पौधारोपण अभियान अंतर्गत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भरूडी के ग्राम देलवाडा में नवदुर्गा माताजी मंदिर के पास जिला प्रमुख राजेश राणा, उपखण्ड अधिकारी भीनमाल पंकज शर्मा, उप खंड अधिकारी जसवंतपुरा रामलाल मीणा, विकास अधिकारी रमेशकुमार शर्मा, सरपंच, उप सरपंच व वार्ड पंच भरुड़ी के साथ साथ ग्रामवासी भरुड़ी, देलवाड़ा भी उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर 300 पौधों को लगाया जाकऱ सभी की जी ओ ट्री ऐप पर प्रत्येक पौधे की जिओ टैग भी की गई । जिला प्रमुख ने अपने सम्बोधन में इन सभी पौधों को वृक्ष बनाने की ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के सदस्यों से अपील की । इसलिए पर सभी ने एक जुट होकर इन पौधों को वृक्ष बनाने के लिए आश्वत किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें