मोदरान में अष्टम् गुरु पूर्णिमा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज व कल - MODRAN NEWS
![]() |
Eighth-Guru-Purnima-and-Pratibha-Samman-ceremony-in-Modran-today-and-tomorrow |
मोदरान में अष्टम् गुरु पूर्णिमा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज व कल - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 20 जुलाई 2024 ) MODRAN NEWS श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का आठवां भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रविशरणानंदगिरी महाराज, लालावाड़ा, पालनपुर के सानिध्य मे एवं हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति मे श्री अणदारामजी धाम मोदरान के श्री अणदेश्वर वाटिका परिसर मे रविवार व सोमवार को आयोजित होगा।
कार्यक्रम का आगाज प्रथम दिवस रविवार को गुरु पूर्णिमा को प्रातः 10 बजे समाज के आराध्य गुरुदेव श्री अणदारामजी महाराज का पूजन एवं महाआरती के साथ शुरू होगा, मंदिर परिसर मे हजारों समाजबंधु दर्शन पूजन करके भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।
सायंकाल वाटिका परिसर मे विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें ख्यातनाम कलाकार जोगभारती एवं सरिता खारवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी, सायं भोजन प्रसाद भी वाटिका परिसर मे रहेगा।
द्वितीय दिवस सोमवार को वाटिका परिसर मे प्रातः 8 बजे अल्पाहार, 9 बजे समाज की प्रतिभाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जायेगा, कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 350 छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं पारितोषिक दिया जायेगा, पांचवीं से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा मे प्रथम को लेपटॉप भी दिया जायेगा।
साथ ही समाज की करीब 50 बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी।
कार्यक्रम हेतु पिछले दस दिनों से लगातार तैयारी हो रही हैं, संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घर मे आमंत्रण पत्रिका भी दी गई हैं।
कार्यक्रम मे अहमदाबाद, मुम्बई, पूना, त्रिरची, काकीनाडा, डीसा, धानेरा सहित अन्य शहरों के प्रवासी समाजबंधु एवं जालोर, सांचौर, सिरोही जिले के अलावा आसपास के कई क्षेत्रों से भी समाजबंधु सपरिवार उपस्थित रहेंगे, करीब सात से आठ हजार लोगों के लिये आवास, भोजन सहित सभी व्यवस्थायें की गई हैं।
कार्यक्रम को लेकर समाज मे काफी उत्साह हैं, कार्यकर्ता भी जोश के साथ आगन्तुकों की व्यवस्थाओं हेतु तत्पर हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें