एडीएम व सभापति ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - JALORE NEWS
![]() |
300-plants-were-planted-in-the-stadium-by-the-Municipal-Council-in-Jalore |
नगर परिषद द्वारा स्टेडियम जालोर में लगाए गए 300 पौधे - 300 plants were planted in the stadium by the Municipal Council in Jalore
जालोर ( 20 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत ‘‘वृक्ष मेरा परिवार, एक पेड़ माँ के नाम’’ थीम पर नगर परिषद, जालोर द्वारा शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर जालोर में भीनमाल अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, सुरेश सोलंकी, पार्षद दिनेश महावर, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़ सहित नगर परिषद के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा 300 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
देलवाड़ा ग्राम में 300 पौधें लगाये जाकर जियो टैंगिंग की गई
जिला कलक्टर पूजा पार्थ के मार्गदर्शन व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के निर्देशन में राज्य सरकार के सघन वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत शनिवार को पंचायत समिति भीनमाल की ग्राम पंचायत भरूडी के ग्राम देलवाड़ा में नवदुर्गा माताजी मंदिर के पास 300 पौधों का रोपण कर जिओ ट्री ऐप पर प्रत्येक पौधे की जिओ टैगिंग की गई।
इस दौरान जिला प्रमुख राजेश कुमार, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा व जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीणा, भीनमाल विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा एवं भरुड़ी के सरपंच, उपसरपंच व वार्डपंच सहित भरुड़ी व देलवाड़ा के ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख राजेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये पौधों के वृक्ष बनने तक सार संभाल करने की अपील की।
रेवतड़ा में 800 पौधों का किया रोपण
सायला पंचायत समिति की रेवतड़ा ग्राम पंचायत में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 800 पौधों का रोपण कर जियो टैंगिंग की गई।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण व विकास अधिकारी गौरव विश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
गैस एजेन्सी व फिलिंग स्टेशन द्वारा लगाये गये पौधे
रसद विभाग के प्रोत्साहन से शुभलक्ष्मी गैस एजेन्सी द्वारा गुलमोहर, नीम व करंज तथा एस.बालाजी फिलिंग स्टेशन आहोर द्वारा रेलिया, गुलमोहर व कनेर के पौधे लगाये गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें