धनानी गाँव में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Bhamashah-distributed-3500-fruit-and-shade-trees-to-the-villagers |
भामाशाह ने ग्रामीणों को 3500 फलदार व छायादार पौधों का किया वितरण - Bhamashah distributed 3500 fruit and shade trees to the villagers
जालोर ( 14 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS सायला पंचायत समिति के धनानी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने कहा कि विश्व में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए वृक्षारोपण के इस महाभियान से जुड़कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा।
उन्होंने वृक्षों के संरक्षण के लिए नियमित सार संभाल किये जाने की बात कहते हुए कहा कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान से आमजन में जागरूकता आई हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अधिकाधिक वृक्षारोपण लगाकर उनकी सार संभाल करने की बात कही।
उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी व दीपसिंह धनानी ने अपने उद्बोधन में इस अभियान में सहयोगी भामाशाह मालाराम चौधरी व कुईयाराम चौधरी से प्रेरणा लेते हुए आमजन से अधिकाधिक वृक्ष लगाने की बात कही। कार्यक्रम में मंच संचालन विक्रमसिंह ने किया।
अभियान के तहत आम, बादाम, नीम, करंज, पारस, पीपल, सेंजना, वटवृक्ष, जामुन व गुलमोहर के लगभग 3500 पौधे भामाशाह द्वारा ग्रामीणों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण, महंत गोपाल भारती, महंत आनन्द दास थलवाड़ पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, भवानी सिंह बाकरा, पुखराज विराणा, नाथू सोलंकी, भारताराम देवासी, दिलावर सिंह, रमेश पुरोहित, हंजाराम माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं को लेकर की बैठक - The Secretary-in-charge held a meeting with district level officers regarding budget announcements
जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।
प्रभारी सचिव शनिवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिनन विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों पर योजना बनाकर कार्य करें।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणा 2024-25 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, एनएच-325 से बिठुड़ा-चांदराई सड़क निर्माण व जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने, आहोर महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत कर नवीन संकाय खोलने, जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास खोलने, भीनमाल सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने, भूति पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नोरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, भाद्राजून में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने एवं सायला को नगरीय इकाई में गठन की घोषणा के संबंध में बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में नर्मदा परियोजना के तहत ईआर. एफआर व डीआर प्रोजेक्ट की प्रगति तथा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, विद्युत विभाग के एसई पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भुज खुड़ीवाल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसई श्यामबिहारी बैरवा व सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें