जालोर में सिलेंडर से भरी पिकअप से टकराई कारः सिलेंडर सड़क पर गिरे, ड्राइवर घायल; दोनों वाहन जब्त - JALORE NEWS
Car-collides-with-pickup-loaded-with-cylinders-in-Jalore-cylinders-fall-on-road-driver-injured |
जालोर में सिलेंडर से भरी पिकअप से टकराई कारः सिलेंडर सड़क पर गिरे, ड्राइवर घायल; दोनों वाहन जब्त - JALORE NEWS
जालौर ( 3 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS शहर के बिशनगढ रोड पर ऑयल मिल के पास बुधवार की दोपहर पिकअप को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के दौरान कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ड्राइवर भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑयल मिल के पास हुई। एएसआई चतुराराम ने बताया- बुधवार की दोपहर भारत गैस एजेन्सी के सिलेंडर से भरी एक पिकअप सिलेंडर की सप्लाई के लिए जा रही थी। इसी दौरान जालोर की ओर से कार चालक सुरेन्द्रपुरी ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार ड्राइवर सुरेंद्रपुरी घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। मामले में शाम तक दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।
पुलिस ने बताया- पिकअप में गैस सिलेंडर भरे थे। कार की टक्कर के बाद सिलेंडर सड़क पर गिर गए थे। इस दौरान गनीमत रही कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ और जनहानि भी नहीं हुई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें