उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही - JALORE NEWS
![]() |
Deputy-Chief-Minister-Dr.-Premchand-Bairwa-participated-in-the-marriage-ceremony-organized-in-Bagoda |
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बागोड़ा में आयोजित विवाह कार्यक्रम में की शिरकत - Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa participated in the marriage ceremony organized in Bagoda
जालोर ( 16 जुलाई 2024 ) राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से प्लेन द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे नून हवाई पट्टी पहुँचे जहाँ से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बागोड़ा पहुँचे जहाँ उन्होंने विवाह कार्यक्रम में भाग लेकर नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बागोड़ा आने पर जो प्रेम व स्नेह आप लोगों से मिला हैं, उसके लिए मैं हमेशा हृदय से आपका ऋणी रहूंगा। उन्होंने नवदंपति को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा जिले व अन्य समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाया गया है तथा ज्ञापन दिए गए हैं उनके निस्तारण के लिए मैं राज्य सरकार के स्तर पर हरसंभव प्रयास करूंगा।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पुखराज चौधरी सहित आयोजक परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नून हवाई पट्टी पर उप मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से प्लेन द्वारा रवाना होकर नून हवाई पट्टी पहुँचे जहाँ उन्हें पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नून हवाई पट्टी पर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, भूपेंद्र देवासी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें