वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश पीपल्दा, सुजानपुरा में किया गया पौधारोपण व शिक्षकों का सम्मान
![]() |
Desired-Foundation-planted-trees-and-honored-teachers-in-Pipalda-Sujanpura-Madhya-Pradesh |
वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश पीपल्दा, सुजानपुरा में किया गया पौधारोपण व शिक्षकों का सम्मान
दिल्ली ( 6 जुलाई 2024 ) वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,गरोठ भानपुरा के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया व वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता मेहरोत्रा के आवाहन पर एक पेड़ माँ के नाम गांव पीपल्दा, सुजानपुरा मे पौधरोपण व शिक्षकों का सम्मान किया जिसमे वांछित फाउंडेशन की सक्रिय टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विष्णु पाटीदार, राजू वधवा, मदन पाटीदार, सोनू भारती, नविन शर्मा, विकास पंचोली, मोंटू कुचबदिया, शांतिलाल मीणा , देवीलाल कच्छावा,श्याम धाकड़, मानसिंह मीणा,व विद्यालय के सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक, मुरलीधर चंदेल , रामसिंह रावत,श्रीमती मोनिका शर्मा रघुराज सेन, श्रीमती निधि दुबे, जगदीश चंद्र लक्ष्यकार, भगतराम परमार व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें