जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शुरू किया पौधारोपण अभियान - JALORE NEWS
District-Collector-and-CEO-inaugurated-the-campaign-by-planting-trees |
जिला कलक्टर व सीईओ ने पौधारोपण कर किया अभियान का शुभारंभ - District Collector and CEO inaugurated the campaign by planting trees
जालोर ( 5 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 1 लाख पौधे बारिश के दौरान लगाने के अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर पूजा पार्थ एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने जलदाय विभाग के स्थानीय शिवाजी नगर स्थित वृत कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया। अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला कलक्टर ने पौधारोपण कर उसकी जिओ टैंगिंग की तथा ट्री-गार्ड भी लगाया।
अभियान के तहत विभाग द्वारा गिरते भूजल स्तर के सुधार करने, शुद्ध पेयजल, जल संरक्षण तथा वाटर हार्वेस्टिंग को बढावा देने के लिए ‘‘एक पौधा मॉं के नाम’’ पूरे राज्यभर में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमें विभाग के भवनों, जीएलआर, पम्प हाउस व उचित स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
स्थानीय परिसर में अभियान के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अति. जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, उप वन संरक्षक देवेन्द्रिंसंह, अधीक्षण अभियंता रमेशचंद मीना, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, जितेन्द्र त्रिवेदी व राजेशकुमार, पीएचईडी के सहायक अभियंता सुनील गुर्जर, राकेश सैनी, परियोजना खण्ड जालोर के बीएन शर्मा, पीएचईडी लैब के प्रभुराम सहित पीएचईडी के समस्त कनिष्ठ अभियंताओं व कार्मिकों ने उपस्थित रहकर पौधारोपण किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें