कूडो मिक्स कॉम्बेक्ट स्पोटर्स के वर्ल्ड चैंपियन टेरागुची नोरीहीडे उदयपुर में , अन्तरराष्ट्रीय शिविर में दे रहे प्रशिक्षण
![]() |
Kudo-Mix-Combat-Sports-World-Champion-Teraguchi-Norihide-in-Udaipur |
कूडो मिक्स कॉम्बेक्ट स्पोटर्स के वर्ल्ड चैंपियन टेरागुची नोरीहीडे उदयपुर में , अन्तरराष्ट्रीय शिविर में दे रहे प्रशिक्षण
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / उदयपुर ( 5 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS एस. आर. ए. एम. एम ए एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज सेंसेई कॉम्बैट एरीना उदयपुर एवं कूडो राजस्थान के मुख्यालय पर हुआ ।
कूडो के अंतरराष्ट्रीय चैंपियन 6 ठें वर्ल्ड कप विजेता टेरागुची नोरीहीडे, कूडो एशिया के महा सचिव एवं कूडो अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के निदेशक हांशी मेहुल वोरा, ग्रीनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 10 रिकॉर्ड होल्डर कूडो इंडिया के महासचिव रेंशी विस्पी खराड़ी एवं भारत के राष्ट्रपति अवार्ड धारी एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के स्वागत एवं फूल मालाओं से संपन्न हुआ ।
एस. आर. ए. एम. एम. ए. के निदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेंशी विपाश मेनारिया ने बताया कि भारत में पहली बार कूडो के वर्ल्ड कप चैंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण आयोजित करने का गौरव उदयपुर को प्राप्त होने से ये आयोजन विशेष एवं ऐतिहासिक हो गया है । भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मेहुल वोरा ने बताया कि राजस्थान के कई खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के मद्देनजर उनके लिए विशेष एवं सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया उन्होंने बताया कि कूडो भारत के लिए पिछले वर्ष दो अंतरराष्ट्रीय रजत पदक की प्राप्त कर चुका है ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं एस.आर.ए. एम.एम.ए. के संस्थापक निदेशक शिहान् राज सर् ने बताया कि बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान् अक्षय कुमार एवं हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 'कूडो' भारत की सबसे तेज और लोकप्रिय मार्शल आर्ट बन गई है । जिसे भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल महासंघ (राष्ट्रीय ) की मान्यता भी प्राप्त है एवं केंद्रीय सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त है ।
आयोजन सचिव विपाश मेनारिया बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर खिलाडियों की सुविधा को ध्यान मे रखकर चार स्थानों उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं अलवर (भिवाड़ी) पर आयोजित किये गये हैं । जिससे राजस्थान के 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय मेडल धारकों सहित 4000 से अधिक 'कूडो' खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियन के अनुभवी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा । यह शिविर दो-दो घंटे के तीन सेशंस में यानी प्रतिदिन 6 घंटे कूडो के चार सेगमेंट में जूडो, जुजुत्सू, कराते, बॉक्सिंग, थाऍ बॉक्सिंग एवं क्रवमघा इत्यादि की श्रेष्ठ तकनीक को सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि उदयपुर शिविर में कूडो की चार प्रशिक्षण अकादमियों सहित डी.पी.एस उदयपुर, रेयाॅन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर, विट्टी इंटरनेशनल उदयपुर रॉक वुड्स हाई स्कूल, एम.एम.पी.एस., सी. पी.एस स्कूल सहित 40 से अधिक स्कूलों एवं पांच विश्वविद्यालय के 500 से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित होंगे । उक्त शिविर का समापन रविवार को संपन्न होगा ।
कूडो मिक्स कॉम्बेक्ट स्पोटर्स के वर्ल्ड चैंपियन टेरागुची नोरीहीडे उदयपुर में , अन्तरराष्ट्रीय शिविर में दे रहे प्रशिक्षण
भीनमाल / उदयपुर ( 5 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS एस. आर. ए. एम. एम ए एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज सेंसेई कॉम्बैट एरीना उदयपुर एवं कूडो राजस्थान के मुख्यालय पर हुआ ।
कूडो के अंतरराष्ट्रीय चैंपियन 6 ठें वर्ल्ड कप विजेता टेरागुची नोरीहीडे, कूडो एशिया के महा सचिव एवं कूडो अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के निदेशक हांशी मेहुल वोरा, ग्रीनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 10 रिकॉर्ड होल्डर कूडो इंडिया के महासचिव रेंशी विस्पी खराड़ी एवं भारत के राष्ट्रपति अवार्ड धारी एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के स्वागत एवं फूल मालाओं से संपन्न हुआ ।
एस. आर. ए. एम. एम. ए. के निदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेंशी विपाश मेनारिया ने बताया कि भारत में पहली बार कूडो के वर्ल्ड कप चैंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण आयोजित करने का गौरव उदयपुर को प्राप्त होने से ये आयोजन विशेष एवं ऐतिहासिक हो गया है । भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मेहुल वोरा ने बताया कि राजस्थान के कई खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के मद्देनजर उनके लिए विशेष एवं सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया उन्होंने बताया कि कूडो भारत के लिए पिछले वर्ष दो अंतरराष्ट्रीय रजत पदक की प्राप्त कर चुका है ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं एस.आर.ए. एम.एम.ए. के संस्थापक निदेशक शिहान् राज सर् ने बताया कि बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान् अक्षय कुमार एवं हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 'कूडो' भारत की सबसे तेज और लोकप्रिय मार्शल आर्ट बन गई है । जिसे भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल महासंघ (राष्ट्रीय ) की मान्यता भी प्राप्त है एवं केंद्रीय सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त है ।
आयोजन सचिव विपाश मेनारिया बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर खिलाडियों की सुविधा को ध्यान मे रखकर चार स्थानों उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं अलवर (भिवाड़ी) पर आयोजित किये गये हैं । जिससे राजस्थान के 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय मेडल धारकों सहित 4000 से अधिक 'कूडो' खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियन के अनुभवी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा । यह शिविर दो-दो घंटे के तीन सेशंस में यानी प्रतिदिन 6 घंटे कूडो के चार सेगमेंट में जूडो, जुजुत्सू, कराते, बॉक्सिंग, थाऍ बॉक्सिंग एवं क्रवमघा इत्यादि की श्रेष्ठ तकनीक को सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि उदयपुर शिविर में कूडो की चार प्रशिक्षण अकादमियों सहित डी.पी.एस उदयपुर, रेयाॅन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर, विट्टी इंटरनेशनल उदयपुर रॉक वुड्स हाई स्कूल, एम.एम.पी.एस., सी. पी.एस स्कूल सहित 40 से अधिक स्कूलों एवं पांच विश्वविद्यालय के 500 से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित होंगे । उक्त शिविर का समापन रविवार को संपन्न होगा ।
कूडो मिक्स कॉम्बेक्ट स्पोटर्स के वर्ल्ड चैंपियन टेरागुची नोरीहीडे उदयपुर में , अन्तरराष्ट्रीय शिविर में दे रहे प्रशिक्षण - World champion of Kudo Mix Combat Sports Teraguchi Norihide is giving training in international camp in Udaipur
कूडो के अंतरराष्ट्रीय चैंपियन 6 ठें वर्ल्ड कप विजेता टेरागुची नोरीहीडे, कूडो एशिया के महा सचिव एवं कूडो अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के निदेशक हांशी मेहुल वोरा, ग्रीनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 10 रिकॉर्ड होल्डर कूडो इंडिया के महासचिव रेंशी विस्पी खराड़ी एवं भारत के राष्ट्रपति अवार्ड धारी एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के स्वागत एवं फूल मालाओं से संपन्न हुआ ।
एस. आर. ए. एम. एम. ए. के निदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेंशी विपाश मेनारिया ने बताया कि भारत में पहली बार कूडो के वर्ल्ड कप चैंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण आयोजित करने का गौरव उदयपुर को प्राप्त होने से ये आयोजन विशेष एवं ऐतिहासिक हो गया है । भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मेहुल वोरा ने बताया कि राजस्थान के कई खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के मद्देनजर उनके लिए विशेष एवं सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया उन्होंने बताया कि कूडो भारत के लिए पिछले वर्ष दो अंतरराष्ट्रीय रजत पदक की प्राप्त कर चुका है ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं एस.आर.ए. एम.एम.ए. के संस्थापक निदेशक शिहान् राज सर् ने बताया कि बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान् अक्षय कुमार एवं हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 'कूडो' भारत की सबसे तेज और लोकप्रिय मार्शल आर्ट बन गई है । जिसे भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल महासंघ (राष्ट्रीय ) की मान्यता भी प्राप्त है एवं केंद्रीय सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त है ।
आयोजन सचिव विपाश मेनारिया बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर खिलाडियों की सुविधा को ध्यान मे रखकर चार स्थानों उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं अलवर (भिवाड़ी) पर आयोजित किये गये हैं । जिससे राजस्थान के 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय मेडल धारकों सहित 4000 से अधिक 'कूडो' खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियन के अनुभवी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा । यह शिविर दो-दो घंटे के तीन सेशंस में यानी प्रतिदिन 6 घंटे कूडो के चार सेगमेंट में जूडो, जुजुत्सू, कराते, बॉक्सिंग, थाऍ बॉक्सिंग एवं क्रवमघा इत्यादि की श्रेष्ठ तकनीक को सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि उदयपुर शिविर में कूडो की चार प्रशिक्षण अकादमियों सहित डी.पी.एस उदयपुर, रेयाॅन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर, विट्टी इंटरनेशनल उदयपुर रॉक वुड्स हाई स्कूल, एम.एम.पी.एस., सी. पी.एस स्कूल सहित 40 से अधिक स्कूलों एवं पांच विश्वविद्यालय के 500 से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित होंगे । उक्त शिविर का समापन रविवार को संपन्न होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें