Raniwada news
पौधारोपण कर किया अभियान का शुभारंभ - RANIWARA NEWS
![]() |
The-campaign-was-launched-by-planting-trees |
पौधारोपण कर किया अभियान का शुभारंभ - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 5 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटतम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवाड़ा में शुक्रवार को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम में भामाशाह श्रीमान करताराम देवासी, संरपंच प्रतिनिधि ईश्वर लाल कोली संस्था प्रधान शैलेष कुमार परमार ने 'एक पौधा माँ के नाम" पौधारोपण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! जिसमें बच्चो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की गई। बच्चों को पुस्तकें प्राप्त होते ही चेहरे पर खुशी छा गई। इस अवसर पर भामाशाह सोमाराम, अर्जुनकुमार, दिलीपसिंह, भावना शर्मा, प्रेमवती मिश्रा, मनीषा, तरुण वर्मा, सुनिल कुमार तथा मंच संचालन संतोष कुमारी सहित अभिभावक एवं ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें