विशेष आवश्यकता वाले चयनित 55 दिव्यांग विद्यार्थियों को किया गया अंग उपकरण वितरण - JALORE NEWS
District-level-organ-equipment-distribution-camp-concluded |
जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न - District level organ equipment distribution camp concluded
जालोर ( 31 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में बुधवार को जिला प्रमुख राजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य एवं समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्रीराम गोदारा, एपीसी ईश्वरसिंह व कार्यक्रम अधिकारी (विशेष शिक्षा) रमेश कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में जिला प्रमुख राजेश कुमार ने उपस्थित संदर्भ व्यक्तियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जो दिव्यांगता अधिनियम-2016 में निर्धारित 21 श्रेणियों में आते हैं तथा जो कक्षा 1 से 12 तक में अध्ययनरत हैं, ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार अंग-उपकरणों के साथ-साथ पेंशन, प्रमाण पत्र, निःशुल्क रोडवेज बस पास आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उनसे सम्पर्क करने तथा जिला कलक्टर के माध्यम से उचित समाधान की बात कही।
कार्यक्रम में जालोर पंचायत समिति के प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार सम्बल प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा में बनाये रखने के लिए संदर्भ व्यक्तियों एवं अधिकारियों के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक किया।
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्रीराम गोदारा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत विशेष शिक्षा से संबंधित संदर्भ व्यक्तियों को दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यक सम्बल प्रदान करते हुए विभिन्न राजकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी, जिन्हें सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में एलिम्को टीम कानपुर द्वारा असेसमेंट कैम्प के दौरान विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को आवश्यक अंग-उपकरण के लिए चयनित किया गया था, उन चयनित 55 दिव्यांग विद्यार्थियों अंग उपकरण वितरित किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाजदान चारण, मदनलाल गहलोत एवं विशेष शिक्षक चन्द्रशेखर, विकास अरोड़ा, मुन्नीराम शर्मा, अरूण ब्रह्मभट्ट, घनश्याम सैन, कृष्ण कुमार शर्मा, कृष्णकांत, पियुष दवे, प्रवीण कुमार, जितेन्द्रपाल रेड्डी, अजय कुमार, श्याम सुन्दर पंचाल, दिव्यांग अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें