वृक्षारोपण महाभियान को लेकर शिक्षा विभाग ने ली निजी विद्यालयों की बैठक - RANIWARA NEWS
![]() |
Education-department-held-a-meeting-with-private-schools-regarding-tree-plantation-campaign |
वृक्षारोपण महाभियान को लेकर शिक्षा विभाग ने ली निजी विद्यालयों की बैठक - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 11 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS उपखंड मुख्यालय पर शिक्षा विभाग में निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानो की बैठक का आयोजन सीबीईओ गजेंद्र कुमार देवासी की अध्यक्षता में हैप्पी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा में सम्पन्न हुआ ।
बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाभियान को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सीबीईओ देवासी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं हमें अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपण पर जोर दिया। एसीबीईओ रघुनाथ बिश्नोई ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण पर इनकी जिओ टैगिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सरकार की मंशानुरूप कार्य कर शिक्षा विभाग के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु विद्यार्थियों,भामाशाहों, दानदाताओं व अन्य एनजीओ का सहयोग लेकर लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। सीबीईओ गजेंद्र कुमार देवासी ने राजकीय नियमानुसार विद्यालय संचालन की जानकारी प्रदान की। आरटीई दोहरा नामांकन, नियमानुसार बालवाहिनी संचालन एवं सर्टिफिकेशन आदि पर विभागीय नियमों की जानकारी प्रदान की।
सम्रग शिक्षा के आरपी कृष्ण वाघेला ने वृक्षारोपण के साथ साथ मौसम जनित परिस्थितियों से विद्यार्थियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 एवं 8 के पूरक परीक्षा आवेंदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए निर्धारित समयावधि में आवेंदन पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में निजी विद्यालय संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार परमार ने वृक्षारोपण महाभियान सहित अन्य कार्यों को नियमानुसार पूर्ण कर शिक्षा विभाग के लक्ष्य को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया। कार्य्रकम का संचालन आरपी कृष्ण वाघेला ने किया।
इस अवसर पर हैप्पी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा के संस्थाप्रधान प्रहलाद पुरोहित, हिम्मत सिंह, सहित ब्लॉक के 45 विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें