शुक्रवार को पंचायत समिति सायला में होगा औद्योगिक शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Industrial-camp-will-be-organized-in-Panchayat-Samiti-Sayla-on-Friday |
शुक्रवार को पंचायत समिति सायला में होगा औद्योगिक शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा 12 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे से पंचायत समिति सायला में औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि शिविर में डॉ. भीमराम अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932, हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों व बुनकरों को बाजार सहायता योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा इच्छुक उद्यमियों के मौके पर ही आवेदन तैयार कर जमा किये जायेंगे। इच्छुक आवदेक 2 फोटो, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, पैन कार्ड, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, मार्कशीट एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट साथ लेकर शिविर में उपस्थित होवें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें