सनातन संस्कृति जागरण संघ ने आर्थिक सहयोग कर दिया मानवता का संदेश - BHINMAL NEWS
![]() |
Financial-assistance-of-Rs-31000-given-on-the-occasion-of-marriage |
विवाह अवसर पर दिया 31000 का आर्थिक सहयोग - Financial assistance of Rs 31000 given on the occasion of marriage
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 जुलाई,2024 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति के पुत्र की शादी में आर्थिक सहयोग देकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य हीरालाल माली ने बताया कि भादरड़ा रोड स्थित पाऊआ बस्ती के पोपटलाल पाउआ के बेटे का विवाह था। पोपटलाल पाउआ शारीरिक व्याधि से पिछले लम्बे समय से ग्रस्त है और घर में कमाने वाला कोई नही है । उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पोपटलाल पाउआ ने सनातन संस्कृति जागरण संघ से आर्थिक सहयोग मांगा था । जिस पर संगठन ने मानवता को दृष्टिगत रखते हुए पोपटलाल के परिवार को 31 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।
संगठन के सदस्यों ने स्वेच्छिक रूप से राशि जमा कर 31000 रुपए इकठ्ठे किए । राशि लेकर संगठन के वरिष्ठ सदस्य शादी के शुभ अवसर पर पोपटलाल पाउआ के घर पहुंचे। इस अवसर पर पाउआ बस्ती के वरिष्ठ जन, महिला, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने पोपटलाल पाउआ और उनकी धर्मपत्नी को 31 हजार की राशि सौपी।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर छैलसिंह देवल कुशलापुरा, प्रभुराम जीनगर, शंकरलाल सोलंकी, हीरालाल माली, वालाराम मौर्य, राजूसिंह माली, ओमप्रकाश माहेश्वरी, भीमराज मोदी, शोभापुरी गोस्वामी, मनोहर सुखाडिया, शंकरलाल फुलवारियां, ताराराम पाउआ, दिलीप चौहान व राव विक्रमसिंह आर्य सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि भादरड़ा रोड स्थित पाऊआ बस्ती को सनातन संस्कृति जागरण संघ ने गोद लिया हुआ है। यहां पर संगठन ने पूर्व में 3 बार सामूहिक यज्ञ करवाए हैं। संगठन के सदस्य राजूसिंह माली यहां के 5 बच्चों की स्कूल फीस वहन करते है। सनातन संस्कृति जागरण संघ ने बस्ती में बड़े स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है । जिससे काफी लोग नशा मुक्त हुए है। संगठन समय- समय पर इस बस्ती की आवश्यकताओं हेतु कार्यरत रहता है । यहां की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाने से लोगों की कई सारी समस्याओं का समाधान भी हुआ है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें