औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने व उद्यमियों की समस्याओं का निवारण कर उनके उचित मार्गदर्शन के लिए उद्योग प्रोत्साहन कैम्प का आयोजन बुधवार को - JALORE NEWS
![]() |
Industry-promotion-camp-organized-on-Wednesday |
औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने व उद्यमियों की समस्याओं का निवारण कर उनके उचित मार्गदर्शन के लिए उद्योग प्रोत्साहन कैम्प का आयोजन बुधवार को - JALORE NEWS
जालोर ( 2 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के संयुक्त तत्वावधान में जालोर जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने व उद्यमियों की समस्याओं का निवारण कर उन्हें उचित मागदर्शन प्रदान करने के लिए 3 जुलाई, बुधवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक बजे भीनमाल रोड़ जालोर पर स्थित इकाई कार्यालय, रीको औ़द्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण जालोर में उद्योग प्रोत्साहन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एस.सी.गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में नई इकाईयों की स्थापना किये जाने पर बल दिया गया हैं ताकि राज्य में औद्योगिकीकरण की सतत् गति में वृद्धि होने के साथ-साथ राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो सकें तथा उद्यमी भी अपने उद्योग से आय अर्जित कर सकें तथा औद्योगिकीकरण से स्थानीय निवासियों को रोजगार भी प्राप्त हों, जिसके लिए 3 जुलाई, बुधवार को उद्योग प्रोत्साहन कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।
जिसमें जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजस्थान वित्त निगम, बैंकर्स, रोजगार कार्यालय, आईटीआई के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों को नये उद्योग स्थापित किये जाने व बंद पड़ी इकाईयों को पुनः प्रारंभ करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें