सांसद लुंबाराम चौधरी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
MP-Lumbaram-Choudhary-inspected-the-medical-college |
सांसद लुंबाराम चौधरी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
सिरोही ( 11 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर -सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय आयुर्विज्ञान कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में मिली खामियों को देखकर उसमें सुधार के लिए कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर श्रवण कुमार मीणा को निर्देशित किया।
सांसद चौधरी ने कॉलेज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा और निरीक्षण के दौरान यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने चौधरी को बताया कि मेस में खाना सही नहीं मिलता है। खाने में शुद्धता का ध्यान नहीं रखा जाता है। भोजन में आ रही अनियमितता को लेकर सांसद चौधरी ने नाराजगी जताते हुए प्रिंसिपल मीणा को उसमें सुधार करवाने के लिए कहा।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर आरएसआरडीसी के विपिन कुमार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल और नगर महामंत्री जबर सिंह चौहान साथ थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें