Bhinmal news
मासमा मिडिया टीम का विस्तार, सक्रिय लोगों को जोड़ा - BHINMAL NEWS
![]() |
Massma-Media-team-expands-adds-active-people |
मासमा मिडिया टीम का विस्तार, सक्रिय लोगों को जोड़ा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS मेटल बाजार का बडा ऐशोसियशन मेटल एंड स्टेनलेस स्टील मर्चेंट ऐशोसियशन की मिडिया टीम का विस्तार मासमा अध्यक्ष चंदन भंसाली की अध्यक्षता और मासमा मिडिया कन्वेयर मंगलचंद सेठ की उपस्थिति में किया गया।
नरेन्द्र चंदन (मार्वेल इंपेक्स), मनीष चौधरी (आदिनाथ मेटल), विक्रम मेहता (धुलेवा मेटल) को मंगलचंद सेठ ने मासमा मिडिया टीम में सम्मिलित करने पर इनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाए दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करके मासमा के कार्य को दिन दुना रात चौगुना बढायेगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें