सावन महीने के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किये जागनाथ महादेव के दर्शन कर खुशाल जीवन मांगा - JALORE NEWS
On-the-second-Monday-of-the-month-of-Sawan-devotees-visited-Jagannath-Mahadev-and-prayed-for-a-happy-life |
सावन महीने के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किये जागनाथ महादेव के दर्शन कर खुशाल जीवन मांगा - JALORE NEWS
जालोर से पत्रकार जालम सिंह ऊण
जालोर ( 29 जुलाई 2024 ) नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन दूसरे सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन मांगा। वर्षा अच्छी होने से इस बार ऐसराणा पर्वत एवं सुनहरे धोरों पर उगी विभिन्न प्रकार की झाड़ियां श्रद्धालुओं का मन मोह रही हैं।
जिससे जागनाथ मन्दिर , धोरों एवं पहाड़ो का सौंदर्य भी बढ़ा है। जागनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की एवं बिल्वपत्र , पुष्पों व फूलमालाओं से शिवलिंग को सजाया गया। श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के जयकारे भी लगाएं जिससे मन्दिर का वातावरण शिवमय हो गया । श्रद्धालुओं ने महंत महेन्द्र भारती व विष्णु भारती से आशीर्वाद लिया । महंत महेन्द्र भारती ने कहा की सावन महीने में जागनाथ महादेव की पूजा अर्चना करने से विशेष फल मिलता हैं।
नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री जागनाथ महादेव के प्रति श्रद्धालुओं में भारी आस्था हैं। जागनाथ महादेव को दुःख के समय याद करने पर वे दुःख को हर लेते है । जिससे सावन महीने में दूर दूर से श्री जागनाथ महादेव के दर्शनों को बहुत बड़ी संख्या के श्रद्धालु आते हैं।
इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास , मनोहर सिंह भायल,केशा राम राजपुरोहित , अमित शर्मा , हीर सिंह नारणावास , रतन लाल , खुशाल सिंह , सोभ सिंह ,पाबू सिंह , मंगल सिंह , भरत राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें