प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक ने जिले के विद्यालयो का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Meena-should-complete-all-the-tasks-given-by-the-department-with-high-quality |
विभाग द्वारा दिए गए समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा करें मीणा - Meena should complete all the tasks given by the department with high quality
जालोर ( 19 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS शिक्षा विभाग का नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है शिक्षा विभाग और राज्य सरकार द्वारा दिए गए बहुआयामी कार्यों को वरीयता के साथ पूर्ण करते हुए शिक्षा में गुणवत्तायुक्त सुधार लाने की आवश्यकता है। शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन कार्यों की प्रविष्टि, परीक्षा परिणाम, नामांकन प्रक्रिया, ठहराव, वृक्षारोपण के साथ-साथ पुस्तकालय और निशुल्क पाठ्य पुस्तक और छात्रों की पोशाक पर ध्यान देते हुए शिक्षकों को विद्यालय परिवार में पिता और मां की तरह कार्य करना होगा ।
यह बात राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक टीमाराम मीणा ने अपने निरीक्षण के दौरान जिले के शिक्षकों से कहीं। मीणा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर के आदेशों की पालना में एक दिवसीय जालोर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने हरजी, मालपुरा, उमेदपुर, कुआड़ा , पचानवा,बेदाना सहित विभिन्न विद्यालयो का निरीक्षण करते हुए विद्यालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक सम्मबलन प्रदान किया गया।
संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पचानवा में निर्धारित मेन्यू के अनुरूप पोषाहार नहीं बनने पर प्रधानाध्यापिका को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। संस्थाप्रधन और प्रभारी अध्यापकों को वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देते हुए आवंटित लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करने हेतु हिदायत प्रदान की।
( इस चैनल पर खबर देखने के लिए लाईक करें और शेयर करे 👉👉 https://youtu.be/0_smofpDbjI?feature=shared )
सहायक निदेशक ने विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बालकों को समूहवार अध्ययन करवा कर आवश्यक सुधार की अपेक्षा की तथा शिक्षकों को पाठ योजना अनुसार दैनिक कार्य हेतु निर्देशित किया।
शुक्रवार को विद्यालयो का निरीक्षण करते हुए संस्थाप्रधान रघुनाथसिंह, विजयपाल, रेखा कुंटल, अनीताकंवर और निर्मल को आ अधिक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। जिले में विद्यालय की व्यवस्था और समस्त प्रभार के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा और संबंधित पीईईओ से प्रगति प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षण और संचालन में आने वाली समस्याओं को लेकर संयुक्त निदेशक से बातचीत की तथा ऑनलाइन कार्य में आने वाली परेशानी से अवगत कराया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें