सांसद लुंबाराम चौधरी के सांचौर आगमन पर मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित - SANCHORE NEWS
![]() |
Voter-felicitation-program-organized-on-arrival-of-MP-Lumbaram-Chaudhary-in-Sanchore |
सांसद लुंबाराम चौधरी के सांचौर आगमन पर मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित - SANCHORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 जुलाई 2024 ) SANCHORE NEWS भारतीय जनता पार्टी सांचौर विधानसभा द्वारा सांसद लुंबाराम चौधरी के सांचौर आगमन पर मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल , रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल के आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमे सांसद लुंबाराम चौधरी का स्वागत सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा की जालोर सिरोही सांचौर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में पूंजीवादी नेता को हराकर आमजनता के सेवक को विजय बनाया है ।
राजस्थान में भाजपा के सरकार ने पेपर लीक मामले को गंभीरता से लिया है और उन पर कार्यवाही हो रही है। राजस्थान की भाजपा सरकार आमजनता के विकास को कटिबद्ध है ।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा की जालोर सिरोही सांचौर के जनता में मुझे लोकसभा भेजा उसके लिए सभी मतदाताओं का हृदय से आभार है । मै लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूंगा । भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की लोक कल्याण कारी योजनाओं द्वारा आम जनता का विकास होगा और किसानों हेतू डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है ।
( इस चैनल पर खबर देखने के लिए लाईक करें और शेयर करे 👉👉 https://youtu.be/0_smofpDbjI?feature=shared )
पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा की सांसद लुंबाराम चौधरी वर्षो से संगठन से जुड़े हुए है जिसके कारण आज इस मुकाम पर पहुंचे है लुंबाराम चौधरी आम लोगो के सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे ।
सांचौर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा विकास के हजारों कार्य किया जा रहे है एवम सांचौर की जनता के विकास हेतु सभी भाजपा कार्यकता हर समय तैयार है ।
भारतीय जनता पार्टी सांचौर के विकास के लिए एलिवेटेड पूल का कार्य शुरू हो चुका है ।
किसानों के लिए पानी , बिजली सड़क के लिए बजट में घोषणाएं हुई है वो शीघ्र ही पूर्ण को जायेगी ।
पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोटाले करके राज्य को पीछे धकेल दिया है लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार राज्य के विकास के लिए मजबूत होकर कार्य कर रही है । कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार द्वारा किए गए घोटलो को उजागर करके दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।
देश की जनता में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भाजपा को समर्थन दिया है ।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह, रामसिंह चारणीम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बन्नेसिंह गोहिल , हनुमान प्रसाद भादू , मंजीराम चौधरी, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक शीला विश्नोई , जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, जिला मंत्री जोगाराम पुरोहित जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी, ग्रामीणमंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, झाब मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुढ़िया, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलराम देवासी, अरनाय मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, केसूरी मंडल जितेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, प्रवीण माली, गजेंद्रसिंह कारोला सांवलराम सहित सैंकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें