जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाएं - जिला कलेक्टर - SANCHORE NEWS
Meeting-regarding-organization-of-Independence-Day-celebration-concluded |
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न - Meeting regarding organization of Independence Day celebration concluded
सांचौर ( 31 जुलाई 2024 ) SANCHORE NEWS जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम हेतु विभिन्न आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सांचौर शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आयोजन स्थल पर स्वच्छता व्यवस्था आदि आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन संपूर्ण जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहारानियां, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमाना राम बेनीवाल, उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें