Haribhau Kisanrao Bagde: हरीभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
![]() |
Haribhau-Kisanrao-Bagde |
Haribhau Kisanrao Bagde: हरीभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
जयपुर ( 31 जुलाई 2024 ) Haribhau Kisanrao Bagde: राजस्थान के मनोनीत राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली। बागड़े ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर राज्यपाल पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधिपति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने बागड़े को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी राज्यपाल की नियुक्ति का वारंट पढ़कर सुनाया।
शपथ लेने के बाद राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केन्द्रीय मंत्रीगण, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण, न्यायाधीशगण, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र भाजपा के रहे हैं दिग्गज नेता
इससे पहले हरीभाऊ किसनराव बागड़े जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। गोविंददेवजी मंदिर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनकी अगवानी की और गोविंददेवजी की तस्वीर भेंट की।
हरीभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को सफलतापूवर्क निभाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी कार्य किया। हरीभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे। वे 1985 में पहली बार विधायक चुने गए।
27 जुलाई को राज्यपाल नियुक्त किया गया था
हरीभाऊ किसानराव बागड़े अगले माह 79 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 17 अगस्त 1945 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था। राजस्थान के नए राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े ने कलराज मिश्र का स्थान लिया है। कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया था। कलराज मिश्र ने 9 सितम्बर 2019 को राजस्थान में राज्यपाल पद की शपथ ली थी।
हरीभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी अगवानी की थी।
इसके बाद वे राजभवन पहुंचे और कलराज मिश्र से मुलाकात की। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट व राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। बागड़े को 27 जुलाई को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें