जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
![]() |
Message-of-environmental-protection-given-by-planting-trees-on-birthday |
जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 4 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है।
सरकारों को जितना हरियाली के लिए प्रयास करना चाहिए था , उतना नहीं हुआ है। कुछ समझदार लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ी है। यह बातें पर्यावरणविद नरेश कुमार राणा आलड़ी ने अपने जन्मदिवस पर मित्रों संग पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ व स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए व जब तक वह बड़े नहीं हो जाते, तब तक उनकी संभाल करनी चाहिए। इस लिए हम सभी को जन्मदिन, सालगिराह व अन्य समारोह पर पौधारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण को स्वस्थ बनाया जा सकें।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अशोक कुमार, बिरसा ब्रिगेड युवा यूथ ब्लॉक अध्यक्ष नरेश भील आलड़ी ,उपाध्यक्ष नरेश भील कुड़ा,पीसीसी सदस्य मोड़ा राम भील ,अशोक भील मुकेश कुमार भील करवाड़ा , लखमा राम भील डूंगरी, हीरालाल भील सांतरू ,दीपाराम भील, सवसी राम भील अमरापुरा, जसपाल भील सहित युवा यूथ संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें