मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश 24 घन्टे मे मोटरसाईकिल बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफतार
![]() |
Motorcycle-theft-case-exposed-motorcycle-recovered-within-24-hours-and-one-accused-arrested |
मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश 24 घन्टे मे मोटरसाईकिल बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफतार
रानीवाड़ा ( 4 जुलाई 2024 ) श्री हरीशंकर आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-सांचौर के आदेशानुसार एवं श्री सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, श्री पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में थानाधिकारी दीपसिह नि. पु के नेतृत्व मे थाना हाजा पर टीम गठित की जाकर प्रकरण में संलिप्त आरोपी को नाकाबंदी के दौराने दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल की चोरी करने की वारदात को कबुलने पर उक्त अभियुक्त को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण-
प्रार्थी श्री विकास कुमार पुत्र श्री जसाराम जाति पुरोहित निवासी डुगरी पुलिस थाना रानीवाडा ने उप. थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.07.2024 को दोपहर 2.38 बजे लाईट का सामान लेने हेतु बड़गांव रोड़ स्थित शिव शक्ति इलेक्ट्रिक दुकान पर गया तथा मैंने अपना मोटर साईकिल होण्डा साईन रजि. नंबर GJ-24 AG-7633, को दूकान के सामने खड़ा करके दूकान से सामान निकलवा कर बिल बनवा कर बाहर आकर देखा तो मेरा मोटर साईकिल नहीं था। तब मैंने आस-पास मोटरसाईकिल की तलाश की मगर जानकारी नहीं मिली।
कोई अज्ञात चोर मेरे मोटरसाईकिल को चोरी करके लेकर चला गया है। वगैरा रिपोर्ट पर नया कानून के तहत मुकदमा नं. 156 दिनांक 07.07.2024 धाारा 303(2) BNS मे दर्ज कर माल मुलजिम की पतारसी शुरू की गयी।
कार्यवाही पुलिस -
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री दीपसिह नि. पु के नेतृत्व में थाना हाजा पर टीम गठित की जाकर प्रकरण हाजा में माल मुलजिम की पतारसी / बरामदगी हेतु तलाश शुरू की गयी। प्रकरण हाजा में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना स्थल के आस पास सी.सी. टी.वी फुटेज खंगाले गये,
जिसमे अज्ञात व्यक्ति दवारा मोटरसाईकिल की चोरी करके लेकर जाने के फुटेज सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद होने पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए मुखबीरी तंत्र विकसित कर सम्पर्क सूत्र के आधार पर घटना मे संलिप्त आरोपी घेवाराम पुत्र जयकिशन उम्र 23 साल निवासी करवाडा पीएस करडा जिला सांचौर को नाकाबंदी के दौराने दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल की चोरी करने की वारदात को कबुलने पर उक्त अभियुक्त को गिरफतार किया गया।
मौके से प्रकरण हाजा मे चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी। मुलजिम से अन्य चोरी के प्रकरणो मे पूछताछ व अनुसंधान शुरू है।
गिरफतार मुलजिम का नाम -
1. घेवाराम पुत्र जयकिशन उम्र 23 साल निवासी करवाडा पीएस करडा जिला-सांचौर
कार्यवाही पुलिस टीम
01. श्री प्रेमसिह हैडकानि. 63
2. श्री भेराराम कानि. 1124,
03. श्री रामाकिशन कानि. 399
04. श्री कालुराम कानि. 87,
5. श्री रमेश कुमार कानि. 760,
6. श्री पुनमाराम कानि. 432,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें