कार्यवाही- 5000/- रूपये के ईनामी जिला स्तरीय टॉप-टेन आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Action-District-level-top-ten-accused-with-a-reward-of-Rs.-5000-was-arrested |
कार्यवाही- 5000/- रूपये के ईनामी जिला स्तरीय टॉप-टेन आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
सायला ( 9 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में जिले में TOP 10 ईनामी अपराधियो के विरुद्व कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा कार्यवाही- 5000/- रूपये के ईनामी जिला स्तरीय टॉप-टेन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सायला पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में TOP 10 ईनामी अपराधियो के विरुद्व कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास व मारपीट के आरोपी कुलदीपसिंह को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः
प्रार्थी श्री इन्द्रसिंह पुत्र श्री जयसिंह जाति राजपुत निवासी पाथेङी ने पुलिस थाना सायला पर रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 18.10.2023 को दोपहर करीब 3 बजे मै अपने ग्राम पाथेडी मे स्थित प्लॉट पर सो रहा था, तब एक स्कोरपियो गाडी बिना नम्बर प्लेट की मेरे प्लॉट के गेट के सामने आकर रूकी जिसमे नरेन्द्र उर्फ दशरथ जाति राजपुरोहित निवासी मोदरा, हुकमसिंह राजपूत निवासी काबा आहोर, कुलदीपसिंह राजपूत निवासी लुदराणा, अशोकुमार पुरोहित निवासी चौराउ, विजयसिंह स्कोरपियो से उतरकर हाथ मे लाठीया व धारदार हथियार लेकर आये तथा आते ही मेरे साथ गाली गलोच व मारपीठ करने लगे तब मेरा भाई गुमानसिंह बीच-बचाव करने के लिए आया तो उसके के साथ मारपीट की व पिस्तोल से फायर किया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 216/21. 10.2023 धारा 143, 341, 323, 342, 307 भादस मे दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिसः
दौराने अनुसंधान के मौजा लुदराडा थाना हल्का सिवाणा से अभियुक्त कुलदीपसिंह उसके निवास स्थान से प्रकरण में अनुसंधान हेतू दस्तयाब कर दस्तयाबसुदा आरोपी श्री कुलदीपसिंह पुत्र जोगसिंह, जाति बालावत राजपुत, उम्र 27 साल, निवासी लुदराडा, पुलिस थाना सिवाणा, जिला बालोतरा को बाद पुछताछ व अनुसंधान के अपराध धारा 341, 323, 307 भादस व 5/25 आस एक्ट का अपराध प्रमाणित होने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पुर्व मे एक आरोपी हुकमसिंह पुत्र जबरसिंह, जाति राजपुत, उम्र 23 साल, निवासी काम्बा, पुलिस थाना आहोर, जिला जालोर को गिरफ्तार किया जा चुका है। अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री पब्बाराम हैडकानि 659,
3. श्री सांवलाराम कानि 66,
4. श्री महेश कानि 1131,
5. हरिराम कानि 754 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें