मोहीवाडा जाने वाले मार्ग पर गंदगी रहने के कारण रहागीर हो रही है आने जाने में परेशानी - JALORE NEWS
![]() |
Due-to-the-dirt-on-the-road-going-to-Mohiwada-the-residents-are-facing-difficulty-in-commuting |
मोहीवाडा जाने वाले मार्ग पर गंदगी रहने के कारण रहागीर हो रही है आने जाने में परेशानी - JALORE NEWS
जालौर ( 9 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS ग्राम पंचायत के चुंडा में किशनगढ़ में मुख्य मार्ग मोहीवाडा जाने वाले मार्ग पर गंदगी रहने के कारण आने जाने वाले परेशानी हो रही थी
इस समस्या का समाधान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष थाना राम चौधरी ने करवाया उसमें हमारे भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किशन भाई प्रजापत एवं चांदा राई मंडल भाजपा महामंत्री मंडल झपूरा राम लुक्कड़ ने मेरे को फोन करके अवगत करवाया कि वह गंदगी बहुत है उनका कुछ समस्या का समाधान करो फिर हमने क्रेशर वाले से फोन करके बोला कि आपके यहां पर डस्ट डालनी पड़ेगा उनको देखते हुए चांदा राई मंडल भाजपा उपाध्यक्ष थाना राम चौधरी गौत्र फक एवं खीम सिंह जी परिहार जीवाराम जी मेघवाल हेमंत भाई लुक्कड़ा सरदार खान जी गोदवन जी गोस्वामी नारसा राम देवासी सब लोगों ने मिलकर हमारा हौसला बुलंद किया थानाराम चौधरी ने फोन किया
बालाजी क्रेशर वाले को फोन किया तुरंत कंक्रीट डष्ट मार्ग पर डलवाकर ट्रैक्टर चाहिता के साथ लिविंग किया ऐसे नेंक कार्य करवाने में हमसे थानाराम चौधरी सबसे आगे रहते हैं चाय कितना भी मुश्किल काम है फोन करने के बाद एक्शन लेकर काम करवा लेते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें