जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव 28 जुलाई को - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-District-Kabaddi-Association-elections-on-July-28 |
जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव 28 जुलाई को - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन ( एड -हॉक कमिटी ) की एनुअल जनरल कौंसिल मीटिंग तथा इलेक्शन प्रोग्राम ( अवधि 2024-2028 तक ) 28 जुलाई को होटल कौशल इंटरनेशनल सांचोर में आयोजित होगी |
उक्त कार्यक्रम राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट 2005 के साथ ही राजस्थान में सर्व प्रथम जालोर जिले में भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में लागु नेशनल स्पोर्ट्स डेवलोपमेन्ट कॉड ऑफ़ इंडिया 2011 को अक्षरशः लागु कर गाइड लाइन की पलना की जाएगी |
जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन (एड -हॉक कमिटी) के कोऑर्डिनेटर लाल सिंह सांखला ने जानकारी उपलब्ध करवाकर बताया की जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के विभिन पदों यथा- संरक्षक अध्यक्ष चेयरमैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्षों सचिव संयुक्त सचिवों कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में भारतीय राष्ट्रिय खेल विकास संहिता - 2011 को लागु कर दिया गया हैं इसके लागु होने से जिले में खेल प्रशासकों का कार्यकाल सुनिश्चित होगा तथा उत्कृष्ट खिलाडियों एवं विशेष कर महिलाओं का प्रत्येक पदों पर अनुपात में बराबरी की भागीदारी रहेगी |
जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के इलेक्शन प्रोग्राम की अधिसूचना जारी करदी गई हैं कोऑर्डिनेटर द्वारा 10 जुलाई को सबंधित क्लबों के अधिकृत सचिवों की सूचि तैयार की जाएगी नामांकन फॉर्म 11 से 16 जुलाई तक रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ) को निर्धारित प्रारूप में विधिवत पूर्ति कर जमा करवाना होगा 17 जुलाई को नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि 18 जुलाई को दोपहर 01.00 पी एम तक रहेगी उसी दिन 02.00 पी एम तक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नामांकन फॉर्मों की जाँच कार्य के उपरांत योग्य उम्मीदवारों के नाम प्रदर्शित किए जाएंगे ।
उम्मीदवारी वापिस लेने की अवधि 19 से 23 जुलाई रहेगी इसी प्रकार इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 24 जुलाई को तैयार की जाएगी तत्पश्चात इलेक्शन 28 जुलाई को प्रातः 11.00 ए एम से 01.00 पी एम मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पदों वार मतगणना कर विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें