नरेश पंवार नगर अध्यक्ष व उत्सव दवे नगर मंत्री निर्वाचित - BHINMAL NEWS
![]() |
Naresh-Panwar-was-elected-city-president-and-Utsav-Dave-was-elected-city-minister |
नरेश पंवार नगर अध्यक्ष व उत्सव दवे नगर मंत्री निर्वाचित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित विराट नगर सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा का अयोजन हुआ ।
जिसमें विभाग संगठन मंत्री पवन ऐचरा का प्रवास रहा। कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर मंत्री द्वारा वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उसके पश्चात नगर अध्यक्ष द्वारा कार्यकरिणी भंग की गई। निर्वाचन अधिकारी अर्जुन चौहान द्वारा नवीन कार्यकरिणी की घोषणा की गई ।
जिसमें नरेश पंवार नगर अध्यक्ष एवं उत्सव दवे नगर मंत्री के दायित्व पर निर्वाचित हुए। इसमें सहमंत्री पर मोनिका चौधरी, राकेश माली, महेश सैन, प्रवीण मांजू को मनोनीत किया । इसी प्रकार अन्य दायित्वों पर घोषणा की गई। सम्मेलन के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा का आयोजन हुआ । अंत में शहर माघ चौक पर खुला मंच हुआ । उसमे छात्र नेताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए । जिला संयोजक पंकजकुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।
इस दौरान विभाग प्रमुख नरेश मेहला,जिला प्रमुख अर्जुनकुमार, प्रांत कला मंच सह संयोजक भाविन व्यास, तनुश्री व्यास, हर्षिता, लक्ष्मण वैष्णव, दिनपालसिंह सहित नगर के प्रमुख एवं पूर्व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें