I
Jalore News
विधायक कोष से दिव्यांगजनों को 17 स्कूटियों का किया गया वितरण - JALORE NEWS
![]() |
The-faces-of-the-disabled-people-lit-up-after-getting-scooty |
स्कूटी मिलने से दिव्यांगजनों के खिले चेहरे - The faces of the disabled people lit up after getting scooty
जालोर ( 9 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मंगलवार को सर्किट हाउस जालोर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कोष से वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 17 स्कूटियों का दिव्यांगजनों को वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ उनके प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूटी मिलने से दिव्यांगजनों की राह आसान हो सकेगी साथ ही स्वरोजगार में सहायता मिल सकेगी।
इस अवसर पर पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, भवानी सिंह देतां सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
I
एक टिप्पणी भेजें